बेबी रानी मौर्य का प्रियंका गांधी पर निशाना

बीजेपी उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्य ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के उस बयान को लेकर हमला बोला है जिसमें उन्होंने कहा है कि 40 फीसदी महिलाओं को कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनाव में टिकट देगी. बेबी रानी मौर्य ने कहा कि प्रियंका चाहे जितने टिकट दे दें उनकी पार्टी से कोई नहीं जुड़ने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि बीजेपी ही अगले साल सरकार बनाएगी. बेबी रानी ने कहा कि इन्हें केवल चुनाव के समय ही महिलाओं के आरक्षण की याद आ रही है.

बेबी रानी मौर्य ने आगे कहा कि केवल चुनाव के समय कांग्रेस और दूसरे दलों को महिलाओं के आरक्षण, गरीबों की चिंता हो रही है. 70 साल से अधिक समय तक सत्ता में रहने पर वह केवल महिलाओं, गरीबों, पिछड़ों की बात करती हैं. अब चुनाव आया तो आरक्षण की बात करने लगी हैं. यह केवल उनका चुनावी एजेंडा है. इसके अलावा कुछ नहीं.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस और दूसरे दलों के लोग केवल तुष्टीकरण और वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं. बीजेपी जनता और विकास की बात कर रही है और मिशन 2022 में भाजपा को सफलता मिलकर रहेगी.

वही, बेबी रानी मौर्य से जब ये पूछा गया कि आज बैनर में उनके नाम के आगे बेबी रानी मौर्य के साथ जाटव भी लिखा है. उन्होंने कहा कि कि वो जाटव हैं इसलिए लिखा गया है. बेबी रानी मौर्य ने कहा कि अस्सी नब्बे वर्ष से उनके यहां जूते का कार्य होता है और अगर नाम के आगे जाटव लिख दिया तो क्या बुरा किया.