सोनभद्र : भाजपा लोगों की भावनाओं को हिदुत्व के नाम पर भड़का कर सत्ता में पहुंचकर पिछड़ों दलितों, अल्पसंख्यकों के साथ ही देश को बर्बाद करने पर तुली है। सरकारी संस्थानों को बेचकर नई कृषि व शिक्षा नीति के माध्यम से देश के युवाओं, बेराजगारों किसानों का लाचार गुलाम बनाने का काम कर रही है। मधुपुर के चंद्रगुप्त मौर्य इंटर कालेज खेल मैदान पर शुक्रवार को आयोजित जन अधिकार पार्टी के पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक भाईचारा सम्मेलन को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा ने उक्त बातें कहीं। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि आजादी 74 साल बाद भी पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक वर्ग बदहाली भरा जीवन जीने के लिए विवश है। उन्होंने भाजपा के साथ ही सपा पर हमला करते हुए कहा कि समाजवाद की बात करने वाली पार्टी एक जाति की पार्टी बनकर रह गयी है। सपा पिछड़ों, दलितों, अल्पसंख्यको का वोट लेकर सत्ता में जाना चाहती है, परंतु हिस्सा देना नहीं चाहती है। अब ऐसा होने वाला नहीं है। कहा कि अब बसपा में काशीराम की झलक तक नहीं दिखती। उन्होंने कहा कि जन अधिकार पार्टी देश में एक सामान शिक्षा चाहती है, आरक्षण को शत प्रतिशत लागू करते हुए जिस जाति की जितनी संख्या है उस जाति को उसकी संख्या के अनुपात में आरक्षण दिया जाएगा। इस दौरान अपना दल एस के प्रदेश सचिव सुमंत सिंह मौर्य अपने समर्थकों के साथ जन अधिकार पार्टी में शामिल हुए। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सुमंत सिंह मौर्य को जन अधिकार पार्टी की सदस्यता दिलाई। अध्यक्षता शिवकुमार सिंह खरवार व संचालन जिला महासचिव रवि रंजन शाक्य ने किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष आदित्य, मीरजापुर मण्डल अध्यक्ष भागीरथी सिंह मौर्य, अजीत प्रताप, विजय नारायण वर्मा, नसीम खान, कन्हैया सिंह कुशवाहा, रामकृष्ण प्रजापति, रानी सिंह, सत्यनारायण गोड़ आदि मौजूद रहे।