बाबिल खान की फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’आ गई है, जानिए एक्टर ने क्या कुछ कहा ?

इरफान खान के बेटे बाबिल खान की फिल्म ‘फ्राइडे नाइट प्लान’ 1 सितंबर को रिलीज हुई है। इसी बीच बाबिल ने अपने बचपन का जिक्र किया। उन्होंने बताया कि जब वो बड़े हो रहे थे तो वो फीमेल अटेंशन चाहते थे।
बाबिल ने बताया कि टीन एज में वो काफी सेंसिटिव थे इसलिए उन्हें फीमेल अटेंशन काफी मिलता था। इस अटेंशन के चलते बाबिल लड़कियों के साथ ज्यादा भी दोस्ती करते थे। बाबिल ने कहा, ‘मुझे काफी फीमेल अटेंशन मिलती थी क्योंकि मैं एक सेंसिटिव लड़का था। लड़के मुझे समझते नहीं थे। मुझे दोस्त चाहिए थे और मैं लड़कों के पास जाकर बोलता था कि भाई मुझसे दोस्ती कर लो मैंने क्या किया है? वो कहते थे, ‘तुम अपनी फीलिंग्स के बारे में बहुत बात करते हो। सिर्फ फुटबॉल खोलो ना.. फुटबॉल के बीच में रोने क्यों लगता है?’
बाबिल ने आगे कहा, ‘लड़के के इस बिहेवियर की वजह से मैंने कई लड़कियों से दोस्ती कर ली। पर इसके बाद वो ही लड़के मुझसे जलने लगे। वो मुझे बुली भी करते थे और मैं कहता था कि मैं तो तुम्हारे पास दोस्ती करने आया था पर तुमने ही मुझे भगाया।’
बाबिल ने बताया कि ओपोजिट जेंडर के बारे में उनकी सोच और व्यवहार बाकी लड़कों से अलग है। यही वजह है कि वे हमेशा खुद को लड़कों की तुलना में लड़कियों के अधिक करीब महसूस करते थे।
एक्टर ने कहा, ‘मैं कभी भी उस तरह का लड़का नहीं रहा जो किसी लड़की को हासिल करने के बारे में सोचता है। सिर्फ रोमांटिक तौर पर नहीं पर मैं उनमें अपना पार्टनर देखता था।
मैं मम्माज बॉय रहा हूं और उम्मीद है कि मेरी मां मुझ पर गर्व महसूस करती होंगी। मुझे उम्मीद है कि मैं उनके लिए काफी कुछ कर भी रहे हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ‘फ्राइडे नाइट प्लान’, ‘कला’ के बाद बाबिल की दूसरी फिल्म है। इसके अलावा भी बाबिल कुछ प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं, जिसमें वत्सल नीलकंतन निर्देशित फिल्म भी शामिल है।