बैटर्स में बाबर दूसरे पर, टॉप-3 गेंदबाजों में सभी पाकिस्तानी

एशिया कप में ग्रुप स्टेज के 6 और सुपर-4 स्टेज का एक मुकाबला खेला जा चुका है। टूर्नामेंट का पाकिस्तान लेग खत्म हो गया है, अब बचे हुए सभी 6 मैच श्रीलंका के कोलंबो शहर में होंगे। 7 और 8 सितंबर को 2 दिन का ब्रेक है, 9 सितंबर को कोलंबो फेज के मुकाबले शुरू होंगे।
टॉप विकेट टेकर में 3 पाकिस्तानी गेंदबाजों को दबदबा है, वहीं टॉप बैटर्स में पाकिस्तान के बाबर आजम दूसरे नंबर पर हैं। दोनों ही जगह कोई भी भारतीय प्लेयर टॉप-5 में भी जगह नहीं बना सका।
बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो ने टूर्नामेंट में अब तक 2 ही मैच खेले, लेकिन वह टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने 2 पारियों में 193 रन बनाए हैं। इनमें एक सेंचुरी और एक फिफ्टी शामिल हैं। शान्तो फिलहाल इंजर्ड हो कर एशिया कप से बाहर हो चुके हैं।
उनके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 3 मैच में 168 रन बनाए हैं। तीसरे नंबर पर बांग्लादेश के ही मेहदी हसन मिराज हैं, जिन्होंने 117 रन बनाए हैं। टीम इंडिया का कोई प्लेयर्स टॉप-5 खिलाड़ियों की रेस में भी नहीं है।
नेपाल और पाकिस्तान के बीच ओपनिंग मैच में 2 शतक लगे थे। बाबर आजम ने 151 और इफ्तिखार अहमद ने 109 रन बनाए थे। बाबर के नाम इस बार का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है। टूर्नामेंट में इसके अलावा 2 ही शतक लगे, दोनों बांग्लादेशी प्लेयर्स ने अफगानिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज मैच में लगाए।
मेहदी हसन 112 रन बनाकर रिटायर्ड हर्ट हो गए थे, ये स्कोर टूर्नामेंट का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है। शान्तो ने 104 रन बनाए थे। इन 4 प्लेयर्स के अलावा टूर्नामेंट में और कोई खिलाड़ी सेंचुरी नहीं बना सका।
टूर्नामेंट के विकेट टेकर गेंदबाजों की रेस में पाकिस्तानी पेसर्स का दबदबा है। हारिस रऊफ ने 3 मैचों में सबसे ज्यादा 9 विकेट लिए हैं। उनके बाद नसीम शाह और शाहीन शाह अफरीदी ने इतने ही मुकाबलों में 7-7 विकेट लिए हैं।
चौथे और पांचवें नंबर पर बांग्लादेश के 2 तेज गेंदबाज हैं। राइट आर्म पेसर तस्कीन अहमद ने 3 मैचों में 6 विकेट लिए हैं। वहीं लेफ्ट आर्म पेसर शोरिफुल इस्लाम के नाम इतने ही मैचों में 5 विकेट हैं।
टू्र्नामेंट में अब तक 7 बार गेंदबाजों ने एक पारी में 4 विकेट लिए हैं, लेकिन कोई भी बॉलर 5 विकेट नहीं ले सका। हारिस रऊफ के नाम फिलहाल बेस्ट बॉलिंग करने का रिकॉर्ड है, उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ महज 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। उनके बाद पाकिस्तान के ही लेग स्पिनर शादाब खान ने नेपाल के खिलाफ 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे।
तीसरे नंबर पर श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीश पथिराना हैं, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 32 रन देकर 4 विकेट झटके थे। भारत से रवींद्र जडेजा ने एक पारी में बेस्ट बॉलिंग की है, उन्होंने नेपाल के खिलाफ 40 रन देकर 3 विकेट लिए थे।
रत के टॉप रन स्कोरर हार्दिक पंड्या हैं। उनके नाम 2 मैचों में 87 की औसत से 87 रन हैं। उनके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने 2 मैचों में 85 की औसत से 85 रन हैं। गेंदबाजों में भारत से रवींद्र जडेजा और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट लिए हैं।
भारतीय गेंदबाजों के विकेट बाकी बॉलर्स के मुकाबले कम इसलिए हैं, क्योंकि टीम ने अब तक सिर्फ नेपाल के खिलाफ पूरे 50 ओवर बॉलिंग की है। पाकिस्तान के खिलाफ बारिश आ जाने के कारण गेंदबाजों को बॉलिंग करने का मौका नहीं मिला था।