विराट कोहली को बाबर आजम ने एक बार फिर छोड़ा पीछे, ये रिकॉर्ड अपने नाम किया

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच T20 World Cup 2021का दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए Babar Azam की टीम ने 177 रनों का विशाल लक्ष्य खड़ा कर दिया है।

इस दौरान कप्तान बाबर आजम ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ते हुए सबसे तेज 2500 T20I रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।

Babar Azam ने बनाए सबसे तेज 2500 T20I रन

ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने शानदार बल्लेबाजी की है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान टीम के कप्तान Babar Azam ने 33 रन बनाने के साथ ही पाकिस्तानी कप्तान Babar Azam ने T20I में अपने 2500 रन पूरे किए।

बाबर ने यह उपलब्धि अपनी 62वीं पारी में हासिल की और इसीके साथ वह T-20I में सबसे 2500 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए। उनसे पहले ये रिकॉर्ड विराट कोहली (68) पारियों के नाम पर दर्ज था। तीसरे नंबर पर लिस्ट में आरोन फिंच का नाम है, जिन्होंने 78 पारियों में ये माइलस्टोन हासिल किया था।

टी20 विश्व कप में बतौर कप्तान सर्वाधिक रन

T20 World Cup 2021 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान Babar Azam ने अब तक खेले गए 6 मैचों में 303 रन बनाए हैं। इस टूर्नामेंट में 300 का आंकड़ा पार करने के साथ ही आजम विश्व के पहले कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने T20 WC में 300+ रन बनाए हैं। बताते चलें, इस इवेंट में पाकिस्तान ने बिना एक भी मैच हारे सेमीफाइनल में जगह बनाई है।