रोहित की कप्तानी में खेलेंगे बाबर आजम और शाहीन अफरीदी 18 साल बाद लौट रहा है खास टूर्नामेंट ?

रोहित शर्मा की कप्तानी में विदेशी खिलाड़ियों को खेलते हम सबने बार-बार देखा है. आईपीएल में यह आम बात है. लेकिन क्या होगा जब किसी इंटरनेशनल मुकाबले में रोहित शर्मा या विराट कोहली कप्तान हों और उनकी कप्तानी में बाबर आजम, शाहीन अफरीदी, मेहदी हसन और मथीशा पथिराणा जैसे खिलाड़ी खेलते दिखें. यह कोई ख्वाब की बात नहीं, एक प्लान का हिस्सा है, जो बहुत जल्द सच साबित हो सकता है. ऐसे मुकाबले का प्लान बना रहा है, अफ्रीका क्रिकेट एसोसिएशन (एसीए).

अफीकी क्रिकेट एसोसिएशन की हाल ही में हुई एजीएम में अफ्रो-एशिया कप को फिर से कराने पर चर्चा हुई. यह टूर्नामेंट 2005 और 2007 में आयोजित हो चुका है. अगर अफ्रीकी बोर्ड का प्लान परवान चढ़ता है तो जल्द ही इसका तीसरा एडिशन देखने को मिल सकता है. क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि अफ्रो-एशिया कप अफ्रीकन इलेवन और एशियन इलेवन के बीच खेला जाता है. अफीकन इलेवन में ज्यादातर दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के खिलाड़ी शामिल होते हैं. एशियन इलेवन में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के खिलाड़ी दिख सकते हैं.

पहली बार इंजमाम की कप्तानी में खेले थे सहवाग-द्रविड़

अफ्रो-एशिया कप पहली बार 2005 में आयोजित किया गया था. तब एशियन इलेवन की कप्तानी पाकिस्तान के इंजमाम उल हक ने संभाली थी. अफ्रीका इलेवन की कमान शॉन पोलक को मिली थी. ग्रीम स्मिथ ने भी अफ्रीकी टीम की कप्तानी की थी. एशियन इलेवन में इंजमाम की अगुवाई वाली इस टीम में भारत के 6 खिलाड़ी राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, इरफान पठान, आशीष नेहरा और जहीर खान शामिल थे.

2007 में जयवर्धने और शोएब मलिक ने की कप्तानी

साल 2007 में एक बार फिर अफ्रो-एशिया कप खेला गया. इस बार यह टूर्नामेंट दो फॉर्मेट वनडे और टी20 में खेला गया. वनडे फॉर्मेट में महेला जयवर्धने ने एशियन इलेवन की कप्तानी की. टी20 टीम की कमान शोएब मलिक ने संभाली. एशियन टी20 टीम में सचिन तेंदुलकर और मुनाफ पटेल शामिल थे. इसी तरह वनडे टीम में एमएस धोनी, सचिन तेंदुलकर, सौरव गांगुली, युवराज सिंह, वीरेंद्र सहवाग हरभजन सिंह और जहीर खान शामिल थे.

Leave a Comment