बाबा हमेशा कहते थे की अपने अंदर का बच्चा कभी खोने मत देना : बाबिल

बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान के बेटे बाबिल खान जल्द ही फिल्म ‘कला’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू करने वाले हैं। हाल ही में बातचीत के दौरान, अभिनेता ने कहा की उन्हें आज भी अपने पिता के मौत से जुड़े इमोशंस से लड़ रहे हैं। बातचीत के दौरान, उन्होंने अपनी एक्टिंग की शुरूआती जर्नी पर भी बात की। पेश है बाबिल से हुई खास बातचीत के कुछ प्रमुख अंश-
मैं तो काँप रहा था, कई री-टेक्स किए। सेट पर मैं प्रेशर लेकर गया था, कई सारी उम्मीदें लेकर गया था। तब मैं एक बच्चा था जिसने उस वक्त अपने पिता को खोया था। उस बात को अब दो साल हो चुके हैं और इस दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। मुझे एक तरीका, एक हौसला मिला हैं आगे बढ़ने का। जब पहले दिन शूट के लिए गया था, तब ऐसा बिल्कुल नहीं था। मैं बस ये सोचता था की बाबा (इरफान खान) को किसी भी तरह गर्व महसूस करवाना हैं, उन्हें खुश करना हैं। ये प्रेशर लेकर सेट पर गया था। उस डरे हुए बच्चे को संभालना, जिस तरह हमारी डायरेक्टर (अंविता दत्त) ने मुझे संभाला, मुझसे काम करवाना, ये अनुभव वाकई में स्पेशल रहा।
मुझे लगता हैं जब तुलना होंगी तो इससे मेरी तैयारी और भी बढ़ेगी। कैसे तैयार करू? फिलहाल तो ऐसा हैं की मानो आप किसी परीक्षा की तैयारी करके गए हो और सिलेबस के बाहर का कोई सवाल आपको पूछा गया।
वे हमेशा कहते थे की ‘अपने अंदर का बच्चा कभी खोने मत देना’ और ये बात उनकी अभी मुझे एहसास होती हैं। पहले तो मैं बहुत गंभीरता से सोचता था की मैं एक्टिंग करूंगा, क्राफ्ट में ध्यान दूंगा वगैरा वगैरा। लेकिन जब आपकी मैनेजमेंट शुरू होती हैं, प्रमोशन शुरू करते हो तब एहसास होता हैं की अपने अंदर का बच्चा कभी खोने नहीं देना हैं। उस बच्चे को पकड़कर रखना हैं और इस सर्कस में खोने नहीं देना है।
पहले तो मैं एक्टिंग पर अपना पूरा फोकस करूंगा, वही एक ऐसा टैलेंट हैं जिसे मैंने हमेशा करने से मना कर दिया था लेकिन उसे एक्स्प्लोर करना चाहूंगा। मैं गाता हूँ और म्युज़िक कंपोज़ भी करता हूँ। तो जब मुझे ऐसा लगेगा की एक्टिंग से थोड़ा ब्रेक लेना हैं तो मैं उस वक्त सिंगिंग क्राफ्ट पर अपना फोकस शिफ्ट करूँगा। दुनिया को मेरी ये स्किल दिखाने की इच्छा हैं।
वो मेरी सबसे बड़ी क्रिटिक हैं। जब दुनिया मेरी तारीफ़ करती हैं तो बस मुझसे कहती हैं की अभी तुम्हें बहुत आगे जाना हैं। हालांकि मैं जानता हूं की अंदर से वो मेरे लिए बहुत खुश हैं, बस ऊपर से अपनी खुशी ज़ाहिर नहीं कर रही ताकि मैं सर पर ना चढ़ जाउ।