आजमगढ़: स्कूल वाहनों का जारी होगा अनफिट नोटिस

आजमगढ़: पिछले साल मार्च में कोरोना संकट शुरू होते ही जिले में स्कूल बसों के पहिये थम गए थे। लेकिन, अब इन संचालकों को खड़ी बसों का फिटनेस कराना होगा। परिवहन विभाग ने उन बसों की सूची तैयार कर ली है, जिनका अनफिट वाहन है। अब इनके मालिकों को नोटिस भेजे जाने की तैयारी है।

शासन के निर्देश पर 16 अगस्त से विद्यालय खोलने की तैयारी चल रही है। जिले में 200 से अधिक स्कूली वाहनों का फिटनेस नहीं बनवाया गया है। एआरटीओ कार्यालय से अनफिट लगभग 200 स्कूली वाहनों को नोटिस भेजी जाएगी। नोटिस के बाद भी वाहनों का फिटनेस नहीं बना तो आरटीओ द्वारा अभियान चलाकर स्कूली वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी। एआरटीओ प्रशासन सतेंद्र यादव ने बताया कि मई व जून में प्रत्येक स्कूल में लगे वाहनों की फिटनेस की जांच कराई गई थी। उसके बाद 200 अनफिट वाहनों को नोटिस भेजा गया था जिनमें कुछ लोगों ने सही करा लिया है। अब एक बार फिर से स्कूलों में चल रहे अनफिट वाहनों को नोटिस भेजी जाएगी। इसके बाद स्कूली वाहनों की जांच कराई जाएगी अगर अनफिट वाहन मिली तो वाहन को बंद कर दिया जाएगा।