आजमगढ़: मेहनगर तहसील निजामाबाद के उप जिला अधिकारी तहसीलदार लेखपालों सरायमीर थाने की भारी पुलिस फोर्स के साथ शनिवार को रोड के किनारे खरेला ग्राम सभा में 20 सालों से बसे मोहरों को भू माफियाओं की मिलीभगत के चलते इस ठंड के मौसम में जेसीबी लगाकर उजाड़ दिया गया उजाले जाने को लेकर मुहावरों की औरतों व बच्चों मर्दों में काफी विरोध जताया मगर सरायमीर पुलिस संरक्षण में कुछ मकानों को जेसीबी लगाकर धराशाई कर दिया एसबीएम निजामाबाद एसडीएम निजामाबाद राजीव रतन सिंह तहसीलदार निजामाबाद सर्वेश कुमार गांव तहसील की टीम और सरायमीर थाना अध्यक्ष अनिल सिंह सहित भारी पुलिस फोर्स बा जेसीबी के साथ खड़े वहां मुसहर बस्ती पहुंचे रोड के किनारे बने शहरों के मकानों को गिराने लगे और कहने लगे कि क्रश पट्टा कुछ लोगों का है जिस पर मुहर उग्र हो गए और कहने लगे कि 20 से सालों से हम लोग रहे रहे हैं बीच रोड के किनारे की कीमती बंपर भू माफियाओं की नजर और तहसील निजामाबाद के अधिकारियों व कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते नगर पंचायत सरायमीर के 2 ग्राम सभा राजापुर सिकरौर के रहने वाले एक आदमी को फर्जी पट्टा किया गया आज तक पट्टे तारों ने कभी कब्जा ही नहीं किया ग्रामसभा एक्ट के तहत दूसरे गांव निवासी व नगर पंचायत निवासियों को पट्टा नहीं दिया जा सकता है वर्तमान समय में यह भी रूपये 800000 से अधिक का रेट के चलते भू माफियाओं की नजरें तहसील कर्मचारियों के माध्यम से अधिकारियों की मिलीभगत के चलते खेल खेला जा रहा है। वहां के निवासियों ने जिलाधिकारी आजमगढ़ मंडलायुक्त आजमगढ़ से जांच व न्याय की मांग की है।