आजमगढ़ : कप्तानगंज स्थानीय कस्बा स्थित एक सराफा की दुकान पर ग्राहक बनकर दो युवकों के साथ आई एक महिला लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गई। घटना की जानकारी होते ही सराफा दुकानदार के होश उड़ गए। उचक्कागिरी का शिकार हुए दुकानदार ने कप्तानगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।
कप्तानगंज कस्बा के महराजगंज रोड पर लालजी सेठ की सराफा की दुकान है। शुक्रवार की शाम बाइक सवार दो युवक व एक महिला दुकान पर पहुंचे और जेवरात दिखाने को कहा। सराफा कारोबारी ने उन्हें अपने पास रखे बाक्स को निकाल कर उन्हें जेवरात दिखाना शुरू किया। जेवरात देखने के बाद दोनों ने कुछ और बेहतर दिखाने को कहा। इस पर दुकानदार लाल जी सेठ अपने जेवरातों को बाक्स में रखे और काउंटर के पास रख कर दूसरे दुकान पर आभूषण लेने चले गए।इस बीच युवक व महिला आभूषण रखे बाक्स को लेकर फरार हो गए। दुकानदार वापस आया तो न ग्राहक ही थे न ही जेवरात रखा बाक्स ही मौके पर था। बाक्स गायब देख कर दुकानदार के होश उड़ गए। शोर मचाने पर आसपास के दुकानदार भी मौके पर जुट गए।
बाजार में बाइक सवार महिला व दोनों युवकों की खोजबीन शुरू की गई, लेकिन तीनों का कुछ पता नहीं चला। उचक्कागिरी का शिकार हुए सराफा कारोबारी ने तत्कल सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पीड़ित के अनुसार उचक्के लगभग साढ़े चार लाख के जेवरात लेकर फरार हुए है। घटना के बाबत पीड़ित सराफा कारोबारी ने कप्तानगंज थाने में अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी है।