आजमगढ़:कोयलसा विकासखंड के ग्राम प्रधान द्वारा डोमन पुर में हुए विकास कार्यों की जांच करने पहुंची टीम

आजमगढ़: अतरौलिया विकासखंड के ग्राम प्रधान द्वारा डोमन पुर में हुए विकास कार्यों की जांच करने आज पहुंची टीम ने स्थानीय ग्राम निवासी फूल चंद्र पुत्र पुनवासी ने विगत 12 /6/ 2020 को शपथ पत्र के माध्यम से जिलाधिकारी को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर प्रधान द्वारा गांव के झूठे विकास के नाम पर सरकारी धन के बंदरबांट का आरोप लगाते हुए 50 बिंदुओं पर शिकायत की थी। जिसके क्रम में जिलाधिकारी आजमगढ़ के आदेश पत्र संख्या 1602 दिनांक 7/ 7/2020 को जिला उद्यान अधिकारी आजमगढ़ को जांच अधिकारी नामित करते हुए आख्या मांगी थी। जिसके क्रम में आज प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी एवं सहायक उद्यान निरीक्षक एवं वरिष्ठ सहायक की एक टीम शिकायती प्रार्थना पत्र के बाबत जांच हेतु डोमन पुर गांव में पहुंची ।इस जांच टीम द्वारा शिकायतकर्ता एवं प्रधान लोगों से बिंदुवार जानकारी ली। प्रभारी जिला उद्यान अधिकारी दिनेश सिंह ने बताया कि जांच के कई बिंदुओं पर पक्ष और विपक्ष एकमत रहा है। फिर भी ग्राम पंचायत में हुए विकास कार्यों के संबंध में शिकायत की गई है जिसका स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। जल्दी पूरी रिपोर्ट को जिलाधिकारी आजमगढ़ को भेजी जाएगी। इस मौके पर यशपाल सिंह, सहायक उद्यान निरीक्षक अरविंद सिंह, वरिष्ठ सहायक ग्राम पंचायत अधिकारी अर्जुन यादव, फूलचंद यादव ,अजय यादव, लल्लन, राजकिशोर आदि लोग मौजूद रहे।