आजमगढ़: वैक्सीन का दूसरा डोज लगते ही युवक की बिगड़ी हालत

आजमगढ: रानी की सराय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर शनिवार को टीका लगते ही एक युवक की हालत बिगड़ गई और जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां से उसे जिला मुख्यालय स्थित एक प्राइेवट अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

निजामाबाद कस्बा निवासी प्रेम प्रकाश (35) दूसरा डोज लगवाने के लिए पत्नी के साथ पीएचसी रानी की सराय पर पहुंचा था। टीका लगवाने के बाद कक्ष के बाहर ही निकला कि अचानक गिरकर बेहोश हो गया। सीएचसी की टीम ने तत्काल उसका मुुआयना किया तो पाया कि बीपी बढ़ा था। जिस पर उसे तत्काल एंबुलेंस से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही सीएमओ डॉ. आईएन तिवारी, एसआईसी डॉ. एके सिंह ने उसका निरीक्षण किया। इसके बाद प्राथमिक इलाज शुरू किया गया। राहत न होने पर उसे जिला मुख्यालय स्थित प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत अभी गंभीर बनी हुई है। सीएमओ इस संबंध में बताया कि बीपी बढ़ गया था, जिसके कारण दिक्कत हुई अब मरीज ठीक है। वहीं जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. संजय मरीज की हालत गंभीर बताया।