आजमगढ़ : शिक्षक साथियों के मान सम्मान के लिए अपना जी जान लगा देंगे -ध्रुव कुमार त्रिपाठी

आजमगढ़ : आज बुढ़नपुर बाजार स्थित शिक्षक साथियों ने अपने नेता ध्रुव कुमार त्रिपाठी को गोरखपुर फैजाबाद निर्वाचन खंड में मिली जीत के लिए माल्यार्पण कर स्वागत किया शिक्षक विधायक ने आश्वासन दिया कि सभी संवर्ग के शिक्षक साथियों के सम्मान के लिए कुछ भी करना होगा तो करेंगे मैंने शिक्षक हितों का अपने पूर्व के कार्यकाल में भी ध्यान रखा और आगे भी इसके लिए सदैव तत्पर रहूंगा शिक्षक साथियों ने आजमगढ़ जिले में अभूतपूर्व मतदान के लिए जिला अध्यक्ष बृजेश राय का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। और उन्हें भी माल्यार्पण कर मिठाई खिलाई शिक्षक साथियों ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर खुशियां मनाई। स्थानी शिक्षक ऋषिकेश मिश्र ने बताया कि गोरखपुर फैजाबाद निर्वाचन खंड विधान परिषद चुनाव में अब तक कोई भी प्रत्याशी लगातार तीन बार विजय हासिल नहीं कर सका था लेकिन माननीय त्रिपाठी जी ने लगातार तीसरी बार अपने विजय के परिश्रम को लहराया है उन्होंने स्वर्गी पंचानन राय जी के आव्हान को आगे बढ़ाकर जिले तथा प्रदेश के शिक्षक साथियों के हितों के साथ दो कदम साथ चलने का भरोसा भी दिया श्री त्रिपाठी जी हमेशा शिक्षक हितों की बात करते हैं चाहे वित्तविहीन शिक्षकों महाविद्यालयों के शिक्षकों मदरसों के शिक्षकों संस्कृत विद्यालय के शिक्षकों सहायता प्रताप प्राप्त शासकीय माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक प्राइमरी शिक्षक की बातों जूनियर शिक्षक की बातों आईटीआई शिक्षकों की बात तो सब की समस्याओं को अपनी समस्या समझते हैं तथा सदन से लेकर संबंधित अधिकारी के समक्ष उठाने में रंज मात्र भी हिचकिचाहट नहीं दिखाते। उनका पिछला 12 सालों का कार्यकाल बेदाग रहा तथा से कोई भी समस्या हर शिक्षक जाकर बिना हिचकिचाहट के कह सकता है। आजमगढ़ जिले में बृजेश राय अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ ने अथक प्रयास कर उनके चुनावी अभियान को बढ़ाया तथा जीत सुनिश्चित कराने में महती भूमिका निभाई। इस मौके पर ऋषिकेश में सर बिंदेश्वरी प्रसाद मिश्र, राकेश सिंह, प्रमोद सिंह, अमरनाथ यादव, दिलीप कुमार पांडे, दुर्गेश तिवारी, राम अवध यादव, विवेकानंद, पंकज मिश्र, जयप्रकाश वर्मा, कौशल कुमार पांडे, राकेश शुक्ला, भागवत पांडे, प्रवेश पांडे, सभाजीत पांडे, शास्त्री प्रसाद चौबे, मिथिलेश वर्मा, प्रियंका गुप्ता, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।