आजमगढ़ जिले के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत शिक्षाक्षेत्र कोयलसा के कंपोजिट विद्यालय भैरवपुर की छात्रा कृतिका शुक्ला ने नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण कर न केवल विद्यालय का नाम बल्कि अपने माता-पिता व गांव का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। बता चलें कि नवोदय विद्यालय के लिए कक्षा 6 और 9 में नामांकन हेतु प्रवेश परीक्षा विगत 18 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न विद्यालयों में करायी गयी थी। ग्रामीण क्षेत्र में स्थित इस विद्यालय की 5 वीं कक्षा की छात्रा का कक्षा 6 में नवोदय विद्यालय में प्रवेश हेतु सूचना से विद्यालय व आसपास के क्षेत्र में खुशी का माहौल है। कम्पोजिट विद्यालय भैरोपुर के शिक्षक , ग्राम प्रधान व बच्चों ने छात्रा व उसके पिता श्री अशोक शुक्ला का विद्यालय परिसर में माल्यार्पण करते हुए सम्मानित किया है।
इतना ही नहीं विद्यालय ने अशोक शुक्ला को नये एसएमसी हेतु अध्यक्ष भी चुना है । शिक्षक प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि विद्यालय में विगत कई वर्षों से प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है जिसके परिणामस्वरूप राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्र ने छात्र वृत्ति परीक्षा में विगत तीन वर्ष में कुल 32 बच्चे 48 हजार रूपये की छात्र वृत्ति 12वीं तक की शिक्षा के लिए प्राप्त करते रहेगें । इन्होंने बताया कि विद्यालयके छात्र शादाब और दिव्यांश यादव ने स्पोर्ट्स कालेज लखनऊ में आयोजित स्टेट रैली में पदक प्राप्त कर मंडल आजमगढ़ का मान बढ़ाया है। इन्होंने आगे भी बताया कि विद्यालय के छात्र विभव जायसवाल कक्षा 8 ने राष्ट्रीय आविष्कार अभियान प्रतियोगिता में डायट प्राचार्य द्वारा सम्मानित होकर टेबलेट प्राप्त किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान हरीलाल प्रजापति नें विद्यालय के शिक्षकों को विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए बधाई दी है वहीं प्रधानाध्यापक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने समारोह में आए सभी का आभार व्यक्त किया। वंदना राय, सतिराम वर्मा,पवन जायसवाल, मनीषा,तनिषा,हरेन्द्र यादव,चंद्रशेखर,अजय पाण्डेय सीताराम,हरीराम,सुनील,ललिता,सावित्री,चन्द्रावती पाण्डेय आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं ने शुभकामनाएं दी है।
अजय कुमार ब्यूरो चीफ आजमगढ़