आजमगढ़: बहनों ने भाई के कलाई पर बांधा रक्षा सूत्र, लिया संकल्प

आजमगढ़: भाई-बहन के पर्व रक्षा बंधन का जिले में धूमधाम के साथ मनाया गया। बहनों ने भाइयों के माथे पर तिलक लगा और आरती उतार कर कलाई पर राखी बांधा, तो भाइयों ने बहनों की रक्षा का संकल्प लिया। पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिला। वहीं रक्षा बंधन के पर्व पर सवारी वाहनों के न मिलने से पूरे दिन लोग परेशान रहे। भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक रक्षाबंधन रविवार को सुबह से ही बहनें शुभ मुहूर्त से पूर्व ही थाली में सजी चमचमाती राखी, रोली, मिष्ठान लेकर भाई की कलाई में राखी बांधने पहुंच गईं। अधिकतर बहनों ने शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए बाजार में पूजन सामग्री के साथ ही मिठाई और आकर्षक राखियों की खरीदारी की। फिर विधि-विधान से रक्षा सूत्र बांध कर भाई के माथे पर तिलक लगाया और चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया। 

इस दौरान भाइयों ने बहनों को आशीर्वाद देते हुए हर तरह से रक्षा करने का संकल्प लिया। जिले के फूलपुर, सरायमीर, पवई, देवगांव, लालगंज, मेंहनगर, तरवां, जहानागंज, मुबारकपुर, गंभीरपुर, रानी की सराय, तहबरपुर, कप्तानगंज, अहरौला, बूढ़नपुर, अतरौलिया, महराजगंज समेत अन्य स्थानों पर रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।