आजमगढ़ : शिब्ली कॉलेज की छात्रा अंजली यादव का विधानसभा में जोरदार प्रतिभाग

आजमगढ़ शिब्ली नेशनल पी .जी. कॉलेज आजमगढ़ की छात्रा ने ” राज्य स्तरीय विकसित भारत युवा संसद ” कार्यक्रम के अंतर्गत उत्तर प्रदेश विधानसभा में ” भारतीय संविधान के 75 वर्ष अधिकारों, कर्तव्यों और प्रगति की यात्रा ” विषयक आयोजित कार्यक्रम में धमाकेदार प्रतिभाग़ करते हुए अपने और अपने कॉलेज के होने का एहसास करा दिया। बता दें कि अंजलि यादव शिब्ली नेशनल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बी .कॉम. अंतिम वर्ष की छात्रा है। विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के अंतर्गत अंजलि यादव का चयन वाराणसी जोनल में प्रतिभाग़ करने के लिए हुआ था । यू पी कॉलेज वाराणसी में 20 व 21 मार्च को आयोजित हुए कार्यक्रम में ” वन नेशन वन इलेक्शन “ विषय पर गंभीर विचार रखते हुए उसने अपना स्थान बनाने में सफलता हासिल की। इतना ही नहीं राज्य स्तरीय कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। गंभीर विषयों पर फर्राटेदार अंग्रेजी में अपने विचार रखते हुए अंजलि ने संविधान में जनता को दिए गए लोकतांत्रिक अधिकारों के साथ ही साथ नागरिकों के उनके कर्तव्य पर भी बेहतरीन प्रकाश डाला। संविधान प्रदत्त अधिकारों और जनहित में बने कानून का पालन ठीक ढंग से न होने की तरफ सदन का ध्यान आकर्षित कर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया। अंजलि यादव ने इस कार्यक्रम में अपने और अपने शिवली कॉलेज की छात्रा होने का एहसास तो करा ही दिया अपितु अंतरराष्ट्रीय नेता रह चुके चन्द्रजीत यादव के सामाजिक न्याय आंदोलन की पृष्ठभूमि को स्थापित करने में सफल भी रही। बता दें कि अच्छे संस्कार में पल बढ़ रही अंजलि वरिष्ठ पत्रकार रामकुमार यादव की पोती है जो शुरू से ही मेधावी रही है। आजमगढ़ जिले के प्रबुद्ध लोगों ने अंजलि को इस कार्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार व सामाजिक न्याय मोर्चा के नेता रामकुमार यादव, वरिष्ठ पत्रकार विजय यादव, समाज सेवी व सामाजिक न्याय मोर्चा के पदाधिकारी दिनेश यादव, राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित उदयराज यादव, वरिष्ठ पत्रकार राम अवध यादव , समाज सेवी डा नरेन्द्र नाथ यादव आदि गणमान्य लोगों का नाम शामिल है।

Leave a Comment