आजमगढ़:लगभग दस माह के इंतजार के बाद खुलेंगे विद्यालय 10 फरवरी को

आजमगढ़: लगभग दस महीने के लंबे इंतजार के बाद मिडिल और प्राइमरी स्कूल के खुलने की स्वीकृति मिल गई है। जिले में 10 फरवरी से कक्षा छह से आठ तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई शुरू हो जाएगी। पहले दिन बुधवार को उच्च प्राथमिक स्तर के 50 फीसद बच्चों को बुलाया जाएगा। विद्यालयों में छात्र-छात्राओं के सुरक्षित ठहराव की व्यवस्था की जांच करने के लिए बीएसए ने सोमवार को कई परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण किया है। प्रबंध समिति व शिक्षकों द्वारा विद्यालयों की साफ-सफाई कराई जा रही है।
जिले में कुल 2702 परिषदीय विद्यालय हैं। प्राथमिक विद्यालय 1737, उच्च प्राथमिक विद्यालय 484 व कंपोजिट विद्यालय 481 हैं।इनमें कुल 411727 बच्चे अध्ययनरत हैं। करीब दस माह बाद 10 फरवरी को पहले दिन 484 उच्च प्राथमिक विद्यालय व 481 कंपोजिट विद्यालय खुलेंगे। इन विद्यालयों में शिक्षकों द्वारा साफ-सफाई शुरू दी गई है। उक्त विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा-8 के 50 फीसद छात्र-छात्राएं आएंगे।

प्रधानाध्यापक अभिभावकों के घर जाकर उन्हें जागरूक कर रहे और अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। हालांकि शासन की गाइडलाइन के अनुसार अभिभावकों से सहमति पत्र लिया जा रहा है। किसी भी छात्र पर स्कूल आने के लिए दबाव नहीं बनाया जाएगा। बीएसए अंबरीष कुमार ने बताया कि विद्यालय 10 फरवरी से खोले जाएंगे।

इसे लेकर कई विद्यालयों का निरीक्षण भी किया गया। जहां व्यवस्थाएं दुरुस्त मिली हैं। शिक्षकों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि हर हाल में कोविड-19 के नियमों का पालन किया जाए। किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।