आजमगढ़ :जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे आदेशानुसार सहायक विकास अधिकारी लालजी राय की देखरेख में पूरे ब्लॉक में साफ-सफाई सैनिटाइजेशन किया जा रहा है । जगह-जगह भरे गड्डों से पानी हटाकर उसको गड्ढा बंद किया जा रहा है। अगल-बगल की जितनी घास को काटा जा रहा है। खड़ंजा ऑफिस रोड पर झाड़ू लगाया जा रहा है । नाली की सफाई ग्राम पंचायत करतारपुर में साफ सफाई करते हुए कर्मचारी सैनिटाइजेशन भी कर रहे हैं । कर्मचारी संघ स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही मिशन है जिलाअध्यक्ष सीपी यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया, सेक्टर प्रभारी अभय चौहान, अनिल मौर्य ने अपने अपने न्याय पंचायत को लेकर साफ सफाई करते हुए कहा कि जहां पर साफ सफाई होगी वहां पर कोई भी बीमारी नही हो सकती। स्वच्छता ही हम लोगों का उद्देश्य होना चाहिये। स्वच्छ वातावरण से ही स्वस्थ मनुष्य होता है