आजमगढ़।। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जनपद आगमन की तिथि तय नहीं है फिर भी प्रशासनिक अफसर अलर्ट है। शहर से लेकर गांवों तक की सफाई तेजी से कराई जा रही है जबकि शहर में डिवाइडर, बिजली के खंभे और पुलों की रेलिंग रंगायी जा रही है। सड़क के किनारे से घास-फूस भी हटाई जा रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तीन दिन पहले विडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान जिलों में भ्रमण की बात कही थी। इससे पहले अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने सितंबर माह में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण प्रधानमंत्री के हाथों होने की बात कही थी। मंदूरी हवाई अड्डा भी बनकर तैयार है। ऐसे में मुख्यमंत्री के जिलों में भ्रमण की बात से अधिकारियों की नींद उड़ गई। मुख्यमंत्री ने भ्रमण की शुरुआत रविवार कुशीनगर से कर दी। इसके बाद से प्रशासनिक अमला अब ज्यादा ही सक्रिय हो गया है जिले में मुख्यमंत्री के आगमन का अभी तक कोई कार्यक्रम तय नहीं हुआ है लेकिन औचक निरीक्षण के लिए वे बगैर सूचना के कर सकते हैं। इसके मद्देनजर दो दिनों से शहर की युद्ध स्तर पर सफाई की जा रही है। शनिवार को नगर के अतिक्रमण को हटाया गया। शहर की सड़कों के किनारे की घास- फूस उखाड़ी गई। रविवार से पुलों की रेलिंग, डिवाइडर, चौराहों आदि की रंगाई का काम शुरू हो गया। एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के संभावित दौरे को देखते हुए कर्मचारियों और अधिकारियों की छुट्टियां निरस्त कर दी गई हैं। इसका आदेश तो नहीं जारी हुआ है लेकिन सभी अधिकारियों को मौखिक तौर पर बता दिया गया है। यह भी सुनने में आया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आ सकते हैं क्योंकि उनके हाथों ही पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का लोकार्पण होना है।