आजमगढ़ : अहिरौला बस्ती भुजबल में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर हुआ विरोध प्रदर्शन

आजमगढ़ : पेट्रोल डीजल और रसोई गैस के बढ़ते दामों से क्षेत्र में अब विरोध स्वर मुखर होने लगा है इसी बीच स्थानीय थाना क्षेत्र के बस्ती भुजबल चौक पर क्षेत्रवासियों ने मिलकर मुख्य मार्ग पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया इस अवसर पर समाजसेवी लक्ष्मी चौबे ने बताया कि आज भी खेती किसानी से लगभग 70% लोग अपने जीवकोपार्जन के लिए इसे ही अपना साधन बनाते हैं खेत से लेकर खलियान तक गांव से लेकर बाजार तक राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की दिशा निर्देश पर डीजल की बड़े पैमाने पर मूल्य वृद्धि से आम आदमी पूरी तरह से दुखी है ।किसी भी तरह से बढ़ते दामों को लेकर संतुष्ट नहीं दिख रहा है। गली चौराहों बाजारों यहां तक कि घरों में भी काम करने वाली महिलाएं भी इससे वंचित नहीं है । वहीं पर गैस की महंगाई का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए जब कभी दूसरी पार्टी शासन में रहती है तो वर्तमान में शासन कर रही सरकार लोगों को यह बताने से कभी परहेज नहीं करती कि हमारे शासनकाल में कितना डीजल और गैस का दाम कभी नहीं बढ़ेगा अगर आप चाहते हैं कि यह सब पर अंकुश लगे तो हमारी सरकार इसमें पूरी तरह से कामयाब होगी इसी भरोसे के साथ लोगों ने बड़े पैमाने पर इस सरकार को अपना समर्थन दिया और आज हालात जो देख रहे हैं यह सब के सामने है क्षेत्र से लेकर बाजार तक चारों तरफ डीजल पेट्रोल गैस जो आम आदमी से जुड़ी हुई वस्तु में बेतहाशा मूल्यबृद्धि से लोग अस्त-व्यस्त हो चुके हैं इस अवसर पर पूर्व में कालीचरण प्रधान ने भी बताया कि हम जो यात्रा ₹5 में आसानी से पूरी कर लेते थे आज वही यात्रा पर ₹15 खर्च कर रहे हैं कहीं ऐसा ना हो कि लोग यह कहते हो कि डीजल पेट्रोल गैस के दाम से लोग संतुष्ट हैं चारों तरफ गांव गली गलियारों में सब जगह डीजल पेट्रोल की मूल्य वृद्धि से लोग परेशान हैं इस पर अंकुश लगाने के लिए सरकार भी नाकाम है वर्तमान में सिंचाई से लेकर अन्य साधन में किसान अधिक से अधिक मात्रा में डीजल का प्रयोग करता है और उसी को अपना टारगेट बनाता है । आज हर तरफ वर्तमान रिकॉर्ड तोड़ में आई से सब लोग हैरान परेशान हैं अक्सर इस अवसर पर सर्वा नागौर राम विनय यादव, राम बहादुर यादव ,ओमप्रकाश चौबे, ओमकार निषाद, धर्मेंद्र कुमार, प्रमोद, ब्रजभान, इंद्रजीत, विजय कुमार यादव आदि लोग मौजूद रहे।