आजमगढ़: लोगों को समय से नहीं मिल रहा है राशन ,लोग हुए बेहाल, ग्राम प्रधान ने की शिकायत. ग्राम प्रधान चंद्र कुमार मौर्य जो कि ग्राम पंचायत लेडुआ फत्तेपुर, विकासखंड तहबरपुर के ग्राम प्रधान हैं. उनके ग्रामवाशियों की शिकायत है कि ग्राम सभा के कोटेदार मेवाती देवी पत्नी अपरवल राम की मृत्यु हो चुकी है, जिसके चलते वर्तमान समय में कोटा फत्तेपुर के कोटेदार चतुर्घुन यादव के यहां शामिल कर दिया गया है, जबकि राशन का वितरण मेवाती देवी के घर से ही हो रहा है.लेकिन अब यहां राशन वितरण मनमानी ढंग से हो रहा है. प्रत्येक कार्ड से 5 किलो राशन काट कर दिया जा रहा है. जिसके एवज में कई बार मना करने की नाकामयाब कोशिस की गई. जिस पर कोटेदार गाली गलौज व मारपीट करने पर उतर आते हैं. इसके बाद धमकी भी दी जाती है . ग्राम सभा की जनता इस हरकत से परेशान हो चुकी है. ग्राम सभा के लोगों ने ग्राम प्रधान के माध्यम से .राशन कोटे को हटाकर दूसरी जगह शामिल करने की बात कही. जिसके एवज में उप जिलाधिकारी जनपद आजमगढ़ एवं जिला पूर्ति अधिकारी को एक ज्ञापन दिया गया. इस ग्राम सभा की जनता अपने लिए न्याय चाहती है . ताकि उन्हें उनका हक मिल सके.