आजमगढ़ : फूलपुर के दीदारगंज थाना क्षेत्र के हुब्बीगंज बाज़ार में शनिवार को शाम 8 बजे सिविल ड्रेस में निजी वाहन से जा रहे एसओजी टीम प्रभारी ब्रजेश सिंह व दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को ओवरटेक करने के मामले में पूर्व सांसद उमाकांत यादव के बेटे रविकांत यादव व उनके समर्थकों के बीच झड़प व असलहाप्रदर्शन के मामले में दीदारगंज पुलिस ने पुलिस मुजहमियत एवं अन्य व्यक्ति के नाम का लाइसेंसी असलहा लेकर चलने व फायर करने के के आरोप में दर्जनों गम्भीर धाराओं में पूर्व सांसद पुत्र समेत 5 ज्ञात एव दर्जन भर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर रविकांत यादव को रविवार को दीदारगंज पुलिस ने जेल भेज दिया।
दीदारगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि मौके से फरार उपद्रवियों की पुलिस तेज़ी से तलाश कर रही है। रविकांत के बड़े भाई दिनेश कांत का कहना है कि यह घटना बिल्कुल सत्य एवं बेबुनियाद है। घटना की जानकारी होने पर थाने गया । यहां ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मौजूद थे । ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अर्टिगा गाड़ी और मेरे भाई के गाड़ी से टक्कर हुई है मेरे भाई और बगैर पुलिस से कहासुनी हुई है। जिसके बारे विधिक में कार्रवाई की जाएगी परंतु आज पता चला कि रविकांत का चालान 307 समेत कई गंभीर फर्जी धाराओं में जैसे गोली चलाने के आरोप में चालान को दर्शाया गया है। मैंने पता किया तो पता चला कि दीदारगंज बाजार में इस तरह की कोई घटना नहीं हुई बल्कि ये सामने आया है कि दीदारगंज थाना में आज सुबह 11:00 बजे पुलिस द्वारा थाना परिसर में गोली चलाई गई है। जांच का विषय है जो की पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित है इसकी जांच होनी चाहिए।