आजमगढ़:तीन दिनों की उमस के बाद हुई बारिश से लोगों को मिली राहत

आजमगढ़: रह-रह कर आसमान में बादल छा जाने और तेज धूप हो जाने के कारण तीन दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से काफी परेशान थे। शुक्रवार को दोपहर में लगभग आधा घंटा हुई बारिश से लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली। लोगों ने बारिश का आनंद उठाया। शुक्रवार को सुबह से ही आसमान में काले बादल छा जाने और हवा चलने लगी। दोपहर होते-होते हवा के साथ जमकर बारिश हुई। आधा घंटे से ऊपर हुई बारिश के कारण जो जहां था वही पर ठहर गया। झमाझम हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। झमाझम हुई बारिश के कारण नगर क्षेत्र की टूटी सड़कों के गड्ढ़े पानी से भर गए। सड़कों पर जमा हुए पानी के कारण कुछ देर तक लोग पानी के सड़क से हटने का इंतजार करते नजर आए। बारिश के पानी से जिला परिषद से एसपी आफिस की टूटी सड़क जहां पानी से भरी रही, वही राजकीय बालिका विद्यालय से गांधी मूर्ति तक टूटी सड़क पानी से लबरेज रही। यही हाल दलालघाट से हर्रा की चुंकी तक टूटी सड़क के गड्ढ़े पानी से इतना भर हुए थे कि वाहन सवार अपने वाहन से उस सड़क से न जाकर दूसरे रास्ते से जाते रहे। गड्ढा़ें में पानी भरा होने के कारण लोग अपने आप को बहुत संभल कर चल रहे थे। तीन दिन पहले उसम भरी गर्मी और अघोषित विद्युत कटौती से लोग उसम भरी गर्मी से काफी परेशान रहे। शुक्रवार को झमाझम हुई बारिश ने मौसम को खुशगवार बना दिया। वहीं इस बारिश से किसानों के चेहरे खिल गए। उनकी फसलों में पानी की जरूरत महसूस हो रही थी। इस बारिश ने उनकी फसलों को काफी फायदा पहुंचाया है।