आजमगढ : खुदाई के दौरान मिले सिक्के लोग अशर्फी समझ हुये लूट मार पर उतारू

आजमगढ : मोहम्मदाबाद गोहाना तहसील क्षेत्र के महापुर गढ़वा गांव में टीले की खुदाई के दौरान पुराने जमाने के सिक्के मिलने से खलबली मच गई।
ग्रामीण पहले सोने चांदी की अशर्फी , सिक्के समझ कर लूटने लगे । बाद में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसने सभी सिक्के अपने कब्जे में ले लिये।
एस डी एम मुहम्मदाबाद गोहाना के साथ जिलाधिकारी ने मौके पर निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने ग्रामीणों से सिक्के वापस लाने को कहा। साथ ही पूरे क्षेत्र को सीज कर दिया है और पुरातत्व विभाग को बुलाने का निर्देश जारी किया।
बताते चलें कि उक्त टीले की मिट्टी निर्माणाधीन सिक्सलेन में मिट्टी के कार्य के लिए टाइल की खुदाई जेसीबी से कार्यदायी संस्था खुदाई कर के मिट्टी निकाल रही थी इसी दौरान सिक्के और मूर्तियां निकली। इसकी जानकारी ग्रामीणों को हुई तो किसी ने गांव में अफवाह फैला दी कि टीले पर अशर्फी निकल रही हैं फिर क्या था ग्रामीण टीले की तरफ अशर्फी लूटने के लिए दौड़ पड़े।
ग्रामीण आपस मे लूटपाट करने लगे। कार्यदायी संस्था ने इसकी सूचना जिला प्रशासन को दी। जिसके बाद पूरा जिला प्रशासन मय फ़ोर्स के मौके पर पहुंचे। जांच के बाद सभी सिक्के बरामद किए तांबे के पाए गए। इसकी जानकारी पुरातत्व विभाग को दे दी गयी ।
अजय कुमार
जिला ब्यूरो चीफ
आज़मगढ़