आजमगढ़:पिछले दो दिनों से उमस भरी गर्मी से बेहाल लोगों को बुधवार को दोपहर बाद हुई कुछ धंटों की बारिश ने थोड़ी राहत दी। सड़कों पर बारिश के चलते जगह-जगह जलभराव हो गया था। पिछले दो दिनों से पड़ रही गर्मी से लोग बेहाल हो चले थे। बुधवार को सुबह तीखी धूप के बीच 11 बजे के बाद आसमान हल्के बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया था। थोड़ी ही देर में लगभग 12 बजे के आस-पास हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई, जिसके बाद उमस भरी गर्मी से बेहाल हो रहे लोगों को राहत मिल गई। मौसम सुहाना हो गया और लोग घरों के बाहर गली-मोहल्लों की सड़कों पर व घरों की छतों पर मौसम का आनंद लेते दिखाई देने लगे। पौने घंटे हुई बारिश ने थोड़ी राहत जरूर दी। पिछले दो दिनों से गर्मी अपने तेवर दिखाने लगी थी। उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया था। वहीं तापमान लगातार बढ़ रहा था। हालांकि इससे पहले बारिश से मौसम सुहावना हो गया था। सोमवार दोपहर बाद बारिश ने थोड़ी राहत पहुंचा दी थी। लेकिन आज बुधवार को फिर से बारिश होने से फिर मौसम सुहाना हो गया।