आजमगढ़ : सात दिवसीय संगीत मय राम कथा के आखिरी दिन हुआ भंडारे का आयोजन

आजमगढ़ के बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत कोयलसा ब्लाक के बनकट जगदीश गांव पंचायत में पिछले एक सप्ताह से चल रही संगीत मय राम कथा के आखिरी दिन विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ों महिला पुरूष व बच्चों ने शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। कथा वाचक कौशिक ब्यास ने इन सात दिनों में अपने संगीत मय राम कथा टीम के व्दारा इस तरह मनमोहक तरीके से लोगों में भक्ति भाव पिरोया कि लोग अपने आप कथा सुनने के लिए व्याकुल हो चले थे। यूं तो कथा शाम पांच बजे से देर रात चलती तक थीं ,लेकिन लोग इस कदर भक्ति में लीन हुए कि पूरे दिन व पूरी रात भगवान राम के जीवन चरित की चर्चा करते हुए देखे जाते थे। इन पूरे सात दिनों तक चलने वाली राम कथा सुनने के लिए लोग अपनी घर गृहस्थी को जल्दी जल्दी निपटाकर शाम के वक्त कथा स्थल पर इकट्ठा हो जाया करते थे। इन सात दिनों में गांव के अलावा अगल बगल गांव के लोगों को भी कथा में शामिल होकर कथा सुनते देखा गया। संयोजक विनीत रंजन ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी जिससे उन्हें लगा था कि पांच वर्षों से लगातार प्रत्येक मार्च महीने में होने वाली संगीत मय राम कथा इस बार नहीं हो पायेगी पर प्रभु की इक्षा है तो इसे कौन रोक सकता है। इन्होंने बताया कि इनकी हालांकि काफी खराब थी पर ईश्वर ने कृपा किया और आप जनों का आशीर्वाद इस कदर लगा कि हमारी तबियत एकदम से ठीक हो गई। और परिणाम रहा कि कथा को संपादित कराने का अवसर मिल गया। इन्होंने कथा की सफलता के लिए गांव के लोगों के अलावा अपने शुभ चिंतकों व ब्यास जी और उनकी पूरी टीम को श्रेय दिया है। सबका आभार व्यक्त करते हुए संयोजक श्री रंजन ने कहा कि प्रभु की इक्षा होगी तो आगे भी कथा का कार्य जारी रहेगा। कथा समापन के दिन मुख्य रूप से न्यायाधीश विजय कुमार विश्वकर्मा, एस पी सर , राजकुमार दूबे, रमेश चंद्र दूबे,अंजनी दूबे, मुन्ना दूबे, संतोष दूबे, पूर्व प्रधान हरिहर दत्त दूबे रामू दूबे, दीपक चौबे, अखिलेश मिश्रा, कुंवर बहादुर शुक्ला, नारायन दूबे ,जगत नारायन गौतम, बालेश्वर राजभर, यमुना प्रसाद प्रजापति, रोहित वर्मा, प्रधान जगदम्बा प्रसाद उर्फ ढुक्कू, मुकुल्ला दूबे मनोज दूबे, जयप्रकाश दूबे, बैजनाथ गौड़, हरिहर मौर्य, गोविंद गौड़, गामा प्रजापति, जयनाथ दूबे मनीष दूबे हरिश्चंद्र विश्वकर्मा , इंद्र कुमार दूबे,प्रशांत दूबे, आशुतोष दूबे, रामप्रकाश विश्वकर्मा आदि मौजूद रहे।

अजय कुमार ब्यूरो चीफ आजमगढ़

Leave a Comment