आजमगढ़: पालीथिन को बन्द करने हेतु बूढ़नपुर नगर पंचायत में अधिकारियों ने चलाया अभियान

आजमगढ़: नगर पंचायत बूढ़नपुर के अधिशासी अधिकारी द्वारा नगर के सभी प्रमुख मार्गों पर तथा मुख्य बाजार कोयलसा एवं बूढ़नपुर चौराहे के अलावा आस पास की दुकानों पर पॉलीथिन को रोकने हेतु अभियान चलाया और लोगों को जागरूक किया गया कि पॉलीथिन से बहुत ही नुकसान होता है। सरकार ने पॉलीथिन पर रोक लगा रखी है अब आप लोग पॉलीथिन में सामान रख कर न बेंचें। अधिशासी अधिकारी गुंजन कुमार ने बताया कि पॉलीथिन से काफी नुकसान पहुंच रहा है जो पॉलीथिन आप लोग उपयोग करने के बाद फेंक देते हैं वह जमीन में न तो सड़ती है और न ही गलती है बल्कि भूमि को बंजर बनाती है और जो जानवर खा रहे हैं वो ज्यादातर मर ही जाते हैं उर जो पॉलीथिन लोग जलाते हैं उससे प्रदूषण होता है और जहरीली गैसें भी निकलती हैं जिससे वातावरण प्रदूषित होता है। उन्होंने बताया कि पॉलीथिन से तमाम तरह की बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं जो मनुष्य के लिए बहुत ही हानिकारक हैं। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी गुंजन कुमार, वरिष्ठ लिपिक मनोज सिंह, पिंटू सिंह , पवन प्रकाश पांडेय आदि लोग मौजूद रहे।
अजय कुमार
जिला ब्यूरो चीफ
द दस्तक 24
आजमगढ़