आजमगढ़।। अतरौलिया।। अगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। सोमवार को नायब तहसीलदार ने चुनाव आयोग के निर्देश पर 50 बूथों का निरीक्षण किया। बताते चलें कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन अपनी तैयारी शुरू कर दी है। जमीनी स्तर पर विधानसभा चुनाव की तैयारी में प्रशासन जुट गया है। सोमवार को क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगों की मदद से नायब तहसीलदार धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 50 बूथों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बूथ निरीक्षण के दौरान जो भी खामियां मिली हैं, उसे हल्का लेखपाल व ग्राम प्रधान की मदद से शीघ्र ही सही करा लिया जाएगा। जिससे विधानसभा चुनाव के पूर्व ही बूथ स्थलों का सही ढंग से सत्यापन किया जा सके। एक सप्ताह के अंदर अतरौलिया विधानसभा की सभी बूथ स्थलों का निरीक्षण कर सत्यापन लिस्ट बनाकर शासन को भेज दी जाएगी। इस मौके पर लेखपाल प्रेम प्रकाश यादव, प्रदीप सोनी, हौसला प्रसाद आदि उपस्थित रहे।