आजमगढ: धूमधाम से मनी दीपावली प्रशासन की दिखी मुस्तैदी, विधान पूर्वक पूजा

आजमगढ: देवगांव में दीपावली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया गया। यहां की दीपावली की सजावट देखने के लिए दूरदराज से लोग आए। वहीं लोगों का उत्साह चरम पर रहा तथा कोरोना पर आस्था यहां पूरी तरह भारी देखी गयी। दर्जनों छोटे बड़े पंडालों के साथ बाजार को पूरी तरह रंगीन झालरों से सजा दिया गया तथा इसकी भव्यता देखने लायक रही। पूरी बाजार को रंगीन झालरों से सजा दिए जाने के परिणाम स्वरूप इसकी भव्यता देखने लायक थी तथा यह पूरी तरह मनभावन लग रही थी। बाजार को दुल्हन की भांति सजा दिया गया और सड़क पर लाइटें ऐसा समां प्रस्तुत कर रही थीं जैसे सितारे जमीन पर उतर आए हों। पूरी बाजार मनोहारी दृश्य प्रस्तुत कर रही थी। इस अवसर पर बाजार में पूरी तरह मेले का आयोजन किया गया तथा दूर दराज से आए हुए लोगों ने मेला देखा तथा दीपावली पर देवगांव बाजार की की गई रंगीन सजावट का आनंद उठाया। रविवार को मूर्ति विसर्जन नहीं किया गया सोमवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा।