आजमगढ़: धंधारी गांव पंचायत में स्थापित की गई मारुति नंदन महावीर हनुमान जी की मूर्ति

आजमगढ़: बूढनपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत थाना कप्तानगंज के धंधारी गांव पंचायत में नव रात्रि के अवसर पर मारुति नंदन महावीर हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई जिसमे गांव के सभी निवासी मौजूद रहे। गांव के सहयोग से स्थापित की गई बजरंगी की मूर्ति स्थापित करने के बाद उसमें मंत्रोच्चारण के साथ प्राण प्रतिष्ठा की गई। मां काली जी की पूर्व में स्थापित मूर्ति के दाहिने तरफ राम भक्त हनुमान जी की मूर्ति स्थापित की गई है। गांव के युवा अमित सिंह ने बताया है कि काफी दिन से मन में मूर्ति स्थापित करने का विचार आ रहा था जिसकी चर्चा जब लोगों के बीच में शुरू हुई तो सबने मूर्ति स्थापना के लिए हामी भर दी। इन्होंने कहा कि पूरे गांव के आर्थिक सहयोग से स्थापित की गई बजरंगी की मूर्ति से गांव में अमन शांति कायम रहेगी ऐसा हम लोगों में विश्वास है। इन्होंने कहा कि कम से कम अब लोग मां काली जी,डीह बाबा के साथ ही साथ महावीर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर सकेंगे। गांव पंचायत प्रधान अमरनाथ सिंह ने कहा कि गांव के नव युवकों में हनुमान जी की मूर्ति स्थापित करने की इक्षा थी जो सबके सहयोग से स्थापित करवा दिया गया। मूर्ति स्थापित होने से हमारे गांव में जो भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता था अब वह नहीं पड़ेगा। इसी प्रकार से राघव सिंह ने भी कहा कि हमारे गांव में अशांति रहती थी जो अब भूत प्रेतों का संहार करने वाले महावीर हनुमान जी की मूर्ति लग जाने से वह गायब हो जायेगी गांव के लोग अब शान्ति से कहेंगे। मूर्ति स्थापना के इस दिन चंद्रभूषण सिंह, शंकर सिंह, रामप्रताप सिंह, धन्नजय सिंह, बृजेश, संतोष,दीपक सिंह,लक्षिराम राजभर, खरपत्तू राजभर, विनोद वर्मा, सन्नी सिंह,विष्नू, दिनेश,विक्रम सिंह, अरविंद सिंह, अजीत सिंह, श्रवन सिंह, राणा प्रताप सिंह, जगदीश, प्रह्लाद सिंह, अरुण सिंह,जगप्रताप सिंह, वीरू सिंह, मनीष सिंह,कतवारू वर्मा, भोला राजभर,देवलाक राजभर, अयोध्या राजभर,खुशी राजभर, अमित राजभर विशाल सिंह आदि सहित गांव की माता व बहने भारी संख्या में मौजूद रहीं।

अजय कुमार जिला ब्यूरो चीफ आजमगढ़

Leave a Comment