आजमगढ़: कप्तानगंज स्थानीय कस्बा की एक विवाहिता घर के ऊपरी तल स्थित कमरे में पंखे से साड़ी के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
अतरौलिया थाना क्षेत्र के शेरवां गांव निवासी चंडी प्रसाद ने अपनी मंजुला (26) का विवाह 30 नवंबर 2020 को कप्तानगंज थाना क्षेत्र के भितेहरा गांव निवासी मनीष गुप्ता से किया था। मनीष कप्तानगंज कस्बा में महराजगंज रोड पर दो तल्ले मकान में परिवार के साथ रहता था। मकान के निचले तल में वह पशु आहार सामग्री की दुकान करता था। मंजुला के सास-ससुर पूजा करने पैतृक गांव भितेहरा सुबह चले गए थे। पति नीचे दुकान पर बैठा था। दोपहर में दो बजे के लगभग वह खाना खाने के लिए जब मकान के ऊपरी तल पर गया तो पत्नी को साड़ी के सहारे पंखे से लटकता पाया। पत्नी को इस हाल में देख कर उसे होश उड़ गए। तत्काल उसे फंदे से नीचे उतारा और इलाज के लिए ले गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। इस पर ससुराल वालों ने घटना की सूचना मायके भी दे दी। पिता चंडी प्रसाद मौके पर पहुंचे तो दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। इस पर कप्तानगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका पांच माह की गर्भवती भी बतायी जा रही है। पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। मायके वालों की सूचना पर विवाहिता का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने पर मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।