आजमगढ़ जिले के खोजापुर गांव निवासिनी विवाहिता की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लिया गया है।
बिलरियागंज थाना क्षेत्र फुलवरिया निवासी रामबदन की पुत्री सुनंदा (26) का विवाह एक नवंबर 2020 को सिधारी थाना के खोजपुर गांव निवासी हरिकेश के साथ हुआ था। बीते दिन रविवार दिन में लगभग दो बजे सुनंदा की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई। शाम पांच बजे मायके को घटना की सूचना दी गई। देर शाम मायके वाले मौके पर पहुंचे तो मृतका के गले पर निशान देखा।
जिस पर पिता रामबदन ने पति व परिवार के अन्य लोगों पर दहेज के लिए हत्या कर देने का आरोप लगाते हुए सिधारी थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतका के पति व ससुर को हिरासत में ले लिया है। सीओ सिटी निष्ठा उपाध्याय ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।