आजमगढ़।। बूढ़नपुर तहसील के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रानीपुर पर रोज वैक्सीन के लिए सुबह से ही लम्बी लम्बी कतारें लग रही है। लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि आज लाउडस्पीकर से सूचना प्रसारित की गई कि आज केंद्र पर वैक्सीन जिले से प्राप्त नही हुई है कृपया आप लोग अपने अपने घर जाए । लेकिन लोग इसके बाबजूद भी केंद्र पर डटे रहे इस आशा में कई शायद वैक्सीन आ जाये तो मेरे लग जायेगी। डॉ आलेंद्र कुमार के अनुसार जिले से 800 वैक्सीन प्राप्त हुई थीं जिसमें से हमारे पास 160 डोज बची थीं। लेकिन भीड़ के कारण हमने 240 लोगों को वैक्सीन दी। पहले लोग वैक्सीन लेने से परहेज कर रहे थे लेकिन अब पहले की अपेक्षा लोग बढ़चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। लोग अब वैक्सीन लगवाने के लिए लंबी कतार में लग जाते हैं । सुबह 6 बजे से ही लोग रानीपुर केंद्र पर पहुंचकर लाइन में लगकर वैक्सीन लगवा रहे हैं।