आजमगढ़ :वकीलों ने तहसीलदार के खिलाफ प्रदर्शन किया

आजमगढ़ : बूढ़नपुर के तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह के विरोध में मंगलवार को बूढ़नपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मिथिलेश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ता संघ तहसील में प्रदर्शन किया। इस दौरान वकीलों ने तहसीलदार पर तहसील में चल रहे मुकदमों में बिना सुनवाई एक पक्षीय फैसला देने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने तहसीलदार का स्थानांतरण किए जाने की मांग की। साथ ही चेतावनी दी कि जब तक तहसीलदार का स्थानांतरण नहीं हो जाता अधिवक्ता न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। प्रदर्शन के दौरान मंत्री सूर्य प्रकाश यादव, प्रेम शंकर, इंद्र प्रसाद मौर्या, विनोद कुमार यादव, प्रदीप सिंह, रूद्र निषाद, सुनील, विवेक सिंह, जगत नारायण तिवारी, बलराम यादव, रामनिवास सिंह, आद्या प्रसाद यादव, अवधेश वीरेंद्र आदि अधिवक्ता मौजूद रहे। वकीलों के आरोप पर तहसीलदार शक्ति प्रताप सिंह ने कहा कि अधिवक्ताओं द्वारा दबाव बनाकर हमेशा गलत कार्य करने की पैरवी की जाती है और अपने ही पक्ष में गलत तरीके से न्याय दिलाना चाहते हैं। उनकी यह मंशा पूरी न होने पर वह मुझपर गलत आरोप लगा रहे हैं।