आजमगढ़ : अलग – अलग क्षेत्र में पटाखों के अवैध भण्डारण के मामले में 7 गिरफ्तार, 8 बोरे व 4 कार्टून में मिले थे पटाखे,

आजमगढ़ : थाना कोतवाली क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध पटाखो व अन्य विस्फोटक पदार्थ के साथ 07 अभियुक्त गिरफ्तार किये गए। जरिए मुखविर सूचना पर सात व्यक्तियों को दो स्थानों मुकेरीगंज व जामा मस्जिद के पास से भारी मात्रा में बिना अनुमति के भण्डारण किये पटाखों व अन्य विस्फोटक सामग्रीयों के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 311/20 धारा 5/6क/9ख विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1984 बनाम मनोज कुमार चौरसिया पुत्र कन्हैया लाल चौरसिया निवासी आसिफगंज थाना कोतवाली तथा मु0अ0सं0- 312/20 धारा 5/6ए/9बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1984 बनाम नवी सरवर उर्फ मु0अली भुठ्ठु पुत्र सदरूद्दीन निवासी मुकेरीगंज थाना कोतवाली आदि 06 नफर के पंजीकृत किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का चालान माननीय न्यायालय किया।गिरफ्तार अभियुक्तगण से पूछताछ करने पर बताये कि हमलोग पटाखा व अन्य विस्फोटक पदार्थो का भण्डारण करके दीपावली व छठ त्यौहार पर बेचने के फिराक में थे कि आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया ।पंजीकृत अभियोग1. मु0अ0सं0 –311/20 धारा 5/6ए/9बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1984 बनाम मनोज कुमार चौरसिया पुत्र कन्हैया लाल चौरसिया निवासी आसिफगंज थाना कोतवाली जनपद आजमगढ2. मु0अ0सं0-312/20 धारा 5/6ए/9बी विस्फोटक पदार्थ अधिनियम 1984 बनाम 1.नवी सरवर उर्फ मो0अली भुट्टू पुत्र सदरुद्दीन निवासी मुकेरीगंज पालिटेक्निक चौराहा थाना कोतवाली आजमगढ़ 2.सलमान पुत्र नसरुद्दीन निवासी मुकेरिगंज थाना कोतवाली आजमगढ़ 3.आमिर पुत्र नसरुद्दीन निवासी मुकेरिगंज थाना कोतवाली आजमगढ़ 4.असफाक अहमद पुत्र अब्दुल राशिद निवासी मुकेरिगंज थाना कोतवाली आजमगढ़ 5.संतोष कुमार पुत्र रामानन्द निवासी अतरैठ थाना अतरौलिया आजमगढ़ 6.आदित्य कुमार पुत्र संतोष कुमार निवासी अतरैठ थाना अतरौलिया आजमगढ़बरामदगी 1. 08 बोरी में विभिन्न प्रकार के पटाखे ( अभियुक्त मनोज चौरसिया के कब्जे से) 2. 4 कार्टून में भिन्न भिन्न मार्का के पटाखा एवं विस्फोटक सामग्री ( अभियुक्त नवी सरवर आदि 06 अभि0 के कब्जे से) ।

अजय कुमार

जिला चीफ ब्यूरो

आजमगढ