आजमगढ़ : बुढ़नपुर थाना कप्तानगंज छपरा मऊ गांव के ग्रामीणों ने गांव के सरकारी चक मार्ग संख्या 488 पर दबंग द्वारा कब्जा करने का आरोप लगाया। ग्रामीणों का कहना है कि दबंगों द्वारा सरकारी चक मार्ग को अपने छत में मिला लिया गया है इसकी कई बार पूर्व में शिकायत की गयी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। पूर्व जिला पंचायत सदस्य खरपत्तू राजभर ने बताया कि लेखपाल की मिलीभगत के कारण इस चकमार्ग की पैमाइश नहीं हो पा रही है । वहीं गांव के पीड़ित दयाराम ने बताया कि हम लोगों ने कई बार इस चकमार्ग की पैमाइश की मांग की लेकिन आज तक पैमाइश ठीक ढंग से नही हुई । जिससे दबंगों द्वारा चकमार्ग को अपने चक में मिला लिया गया। पीड़ित ग्रामीणों ने दोषी के खिलाफ तहसील प्रशासन का ध्यान आकृष्ट किया है अविलंब दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है ग्रामीणों ने चक मार्ग को पुनर्स्थापित करने की मांग की है जिससे गांव वालों का आना-जाना सुविधाजनक हो सके और आने वाले वाहनों को सुविधा मिल सके।
अजय कुमार
जिला ब्यूरो चीफ
आजमगढ