आजमगढ़: पुलिस डाल डाल तो पशु तस्कर पात पात

आजमगढ़: पुलिस के लाख प्रयास के बाद भी पशु तस्करों पर लगाम लगाने में सक्षम नहीं है। ताज़ा मामला अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढ़नपुर के मुख्य चौराहे का है जहां भूसी और आलू लदे ट्रक अचानक एन एच 223 के डिवाइडर से टकरा गया। जिसके बाद चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए । जब स्थानीय लोगों ने देखा तो ट्रक के अंदर घुसे और आलू के बीच 25 पशु लादे थे । बाद में स्थानीय लोगों ने ट्रक के अंदर से पशुओं को निकाला। जिसमें 10 पशुओं की मौत हो गई थी। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है अतरौलिया थाना क्षेत्र के बुढनपुर के समीप सुबह तड़के एक तेज रफ्तार ट्रक चौराहे के समीप एनएच 233 के डिवाइडर से जा टकराई ।
इस हादसे के बाद मौके से चालक और परिचालक फरार हो गए ट्रक अंदर से पशुओं की आवाज आने पर स्थानीय लोगों ने ट्रक को खोला तो भूसी और आलू के बीच पशुओं को रखा गया था सूचना के बाद पुलिस और अखिल भारतीय हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने ट्रकों से पशुओं को बाहर निकाला ट्रक में कुल 25 पशु लादे गए थे जिसमें से 10 पशुओं की मौत हो गई थी। मृतक पशुओं को पशु विभाग की टीम ने पोस्टमार्टम के बाद सबको दफना दिया। वही पुलिस छानबीन में जुट गई है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि इस घटना में अज्ञात तस्करों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है । पुलिस घटना की छानबीन में जुटी है पशुओं को कहां से लाकर कहां ले जाया जा रहा था।