आजमगढ़। इनरव्हील क्लब ऑफ आजमगढ़ द्वारा रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में शनिवार को सम्मान समारोह व समीक्षा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि क्लब की चेयरमैन अर्चना वाजपेयी ने दीप जला कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सिधारी निवासी सतनाम की 11 साल की दिव्यंग बेटी मनसिमर कौर को अध्यक्ष अलका सिंह ने गोद लिया।
उन्होंने कहा कि मनसिमर की देखदेख संस्था करेगी। उसके बाद नगर के लछिरामपुर से महिला सशक्तिकरण पर जागरूकता रैली निकाली गयी, जिसे चेयरमैन अर्चना वाजपेयी ने हरी झंडी दिखाई। महिला सशक्तिकरण, शक्ति नशा मुक्ति और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करती हुईं सदस्य नेत्र मंदिर पहुंचीं। वहां कोरोना वारियर जुम्मन, याकूब, गुड्डू, इकबाल, फैजल को सम्मानित किया गया। मंदिर में 40 पौधे रोपे गए और कागज के थैले बांटते गए। अध्यक्ष लाजो अग्रवाल ने कहा कि सामाजिक उत्थान इनरव्हील क्लब की प्राथमिकता है। उपाध्यक्ष रुचि अग्रवाल, सेक्रेटरी मंजू अग्रवाल, ट्रेजीडार वैजयंती साव, आईएसओ प्रिया अग्रवाल, एडिटर अमित लता सिंह, सदस्य अमित अग्रवाल, वंदना सिंह, अलका सिंह, पुष्प लता श्रीवास्तव, गिरजा यादव, अनीता झाला, संतोष जालान, रीता अग्रवाल, वर्षा अग्रवाल, ऋचा अग्रवाल, रश्मि श्रीवास्तव, रितु अग्रवाल, गीता अग्रवाल, दीपशिखा अग्रवाल आदि मौजूद रही।