आजमगढ़: धोखाधड़ी कर भूमि के कागजों में अपना नाम अंकित करने वाला पूर्व प्रधान गिरफ्तार

आजमगढ़ : जिले के जीयनपुर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी व कूट रचित प्रपत्र के सहारे मूल प्रपत्र में अपना नाम चढ़ाने वाले आरोपी पूर्व प्रधान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गोरखपुर जिले के गोला थाना क्षेत्र के देवकली गांव निवासी ने प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि आरोपियों ने फर्जी व कूट रचित करना तथा असली के रूप में खतौनी पर प्रार्थी के पिता का नाम खारिज करवा कर अपना नाम दर्ज करा लिया इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू की । पुलिस ने अंतिम विवेचना माननीय न्यायालय अपर मुख्य कोर्ट संख्या 11 आजमगढ़ द्वारा दिनांक 27/09/2019 को निरस्त करते हुए पुनः विवेचना हेतु प्रभारी निरीक्षक जीयनपुर को आदेशित किया गया कि प्रस्तुत मामले की अग्रसर विवेचना करना सुनिश्चित करें । माननीय न्यायालय के आदेश के क्रम में उक्त अभियुक्त की विवेचना की गई । प्रभारी निरीक्षक नंद कुमार तिवारी, उप निरीक्षक दिनेश प्रसाद, कांस्टेबल अनिल चौधरी हरैया बाजार में मौजूद थे। कि जरिए मुखबिर के सूचना मिली कि उक्त मामले में वांछित चल रहा पूर्व प्रधान राम सिंगार यादव पुत्र स्वर्गीय कोमल यादव निवासी देवारा खास राजा यूनियन बैंक हरैया में रुपए निकालने के लिए बैंक में मौजूद है । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।