आजमगढ़ :बूढनपुर क्षेत्र की पांच महिला चोर जलालपुर में गिरफ्तार।

अम्बेडकरनगर : जिले में अपराध एवं अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार मिश्र के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी जलालपुर अशोक कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक जलालपुर मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक ओमप्रकाश यादव द्वारा गरुण वाहिनी चेकिंग के दौरान थाना जलालपुर की पुलिस द्वारा 05 शातिर महिलाओं की गिरफ्तारी कर मु०अ०सं० 11/2021 धारा 379 आई.पी.सी. में चोरी की गई।दो जोड़ी पायल,आठ अदद बिछिया, तथा छः सौ नगद रुपए बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई। चोरी करने वाली महिलाओं की पहचान मीरा पत्नी राजेश निवासी ग्राम बूढ़़नपुर जिला आजमगढ़, नेहा पत्नी दुक्की निवासी ग्राम पुरवा अतरौलिया थाना अतरौलिया जिला आजमगढ़, झिकना पत्नी बुधई निवासी ग्राम बूढ़़नपुर जिला आजमगढ़,अनु पुत्री झुक्की निवासी ग्राम अतरौलिया थाना जिला आजमगढ़, मुस्कान पुत्री राजेश निवासी ग्राम बूढ़़नपुर थाना जिला आजमगढ़ की रूप में हुई है।