आजमगढ: मेहनगर के ठेकमा क्षेत्र में ग्राम पंचायत तिरौती पुर में क्षेत्र वासियों के सहयोग से से बना पुल 2 वर्ष पूर्व टूट गया इससे क्षेत्र के दर्जनों गांव के ग्रामीणों का आवागमन बाधित हो रहा है ग्रामीण पुल पर बांस बल्ली खंबे के सारे आने जाने के लिए विवश हैं क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों से पुल बनाने की मांग की लेकिन अभी तक पुल नहीं बनने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। तहसील क्षेत्र के तिरौतीपुर ग्राम पंचायत में वर्ष 1990 में तत्कालीन ग्राम प्रधान अम्बिका सिंह के नेतृत्व में क्षेत्र लुवाड़ी , फतुही कुम्भ कोहरौली राजापुर बाजार सहित दर्जनों गांवों के ग्रामीणों का लगातार आना जाना लगा रहता है ग्रामीणों ने कहा कि 1 जनवरी 2019 को ओवरलोड ट्रक बालू लेकर जा रहा था तभी पुल का एक हिस्सा बैठ गया फुल टूटे हुए 2 वर्ष बीत गए हैं लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके लिए अधिकारियों से बार-बार मांग की जा चुकी है तिरौतीपुर मैं पुल निर्माण ना होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है ग्रामीणों ने जल्द ही पुल बनवाने की मांग की है ग्राम प्रधान रामप्यारे सुशील सिंह अजय सिंह नवीन सिंह शरद सिंह सहित लोगों का कहना है कि पूर्व में तत्कालीन जिलाधिकारी नागेंद्र प्रसाद सिंह ने आश्वासन दिया था कि धन का आवंटन हो गया है जल्दी पुल का निर्माण शुरू होगा लेकिन 2 वर्ष बीतने को हैं। आज तक पुल का निर्माण नहीं शुरू हुआ जिससे ग्रामीणों में काफी आक्रोश है लोगों ने शासन प्रशासन से तत्काल पर निर्माण शुरू करने की मांग की है।