आजमगढ़: कोविड19 प्रोटोकॉल के तहत खुले विद्यालय छात्रों शिक्षकों में उत्साह

आजमगढ़ ।। जिले की सभी तहसीलों में माध्यमिक शिक्षण संस्थानों के 16 अगस्त से खुल जाने के से विद्यालयों में रौनक बढ़ गई है वहीं पर शिक्षकों में भी उत्साह देखने को मिला है जैसा कि सरकार द्वारा आदेश हुआ कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार विद्यालयों को खोला जाना है और उसी के तहत सभी कक्षाओं के संचालन करना है। सरकार के आदेशानुसार अभी कक्षा 9 से 12 तक के विद्यालयों को ही खोल जाना है।
विगत 5 माह बाद विद्यालयों को खोलने पर कोविड 19 के अनुसार प्रत्येक छात्र-छात्राओं को मास्क और सेनेटाइजर अनिवार्य रूप से विद्यालय में लगाना है। विद्यालय में प्रवेश से लेकर कक्षाओं के संचालन तक अनिवार्य रूप से कोविड 19 के प्रोटोकॉल का पालन करना है। विभागीय निर्देशानुसार कक्षाओं का संचालन दो पालियों में किया जाना है पहली पाली सुबह 8 बजे से दोपहर 12 तक और दूसरी पाली 12.30 से 4.30 बजे तक कक्षाओं के संचालन किया जा रहा है। स्कूलों में साफ सफाई के साथ सेनेटाइजेशन भी कराया गया है। विद्यालय के कर्मचारियों द्वारा बच्चों को सेनेटाइजर और मास्क का प्रयोग कराया जा रहा है। विद्यालय में जो बच्चे मास्क लगाकर नही आ रहे हैं उनको विद्यालय की तरफ से उपलब्ध कराया जा रहा है। विद्यालय और कक्षाओं में बिना मास्क के प्रतिबंध लगाया गया है।