आजमगढ़ :जिले में सीआईबी वाराणसी और आरपीएफ आजमगढ़ की टीम ने सोमवार को छापेमारी कर एक और फर्जी सॉफ्टवेयर के माध्यम से ई-टिकट निकालने वाले व्यक्ति नितिन कुमार यादव को गिरफ्तार किया। कप्तानगंज थाना क्षेत्र में दुकान पर पुलिस ने छापेमारी की। दुकान संचालक द्वारा आईआरसीटीसी की फर्जी वेबसाइट पर फर्जी यूजर आईडी बना कर अवैध रूप से सामान्य व तत्काल ई-टिकट निकाले जा रहे थे। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल आठ ई-टिकट बरामद किये हैं। सीआईबी वाराणसी अभय कुमार राय व आरपीएफ थाना प्रभारी रमेश चंद्र ने बताया कि सूचना के आधार पर मोलनापुर स्थित जनसेवा केंद्र पर सोमवार को छापेमारी कर कार्रवाई की गई। जांच पड़ताल में यहां फर्जी वेबसाइट के माध्यम से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से यहां ई-टिकट निकाले जाने की पुष्टि हुई। पुलिस टीम ने संचालक नितिन कुमार यादव पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी पानी की टंकी खरकौनी थाना कप्तानगंज को गिरफ्तार कर लिया। मौके पर मौजूद कंप्यूटर व नितिन के मोबाइल आदि की जांच करने पर ज्ञात हुआ कि यहां आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर विभिन्न नामों से कुल 14 फर्जी आईडी बना कर ई-टिकट निकाले जा रहे थे।