आजमगढ़ : लाभार्थियों को सूखा राशन गेहूँ, चावल, दाल आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डोर टू डोर करेंगी वितरित, सीडीओ ने किया शुभारंभ, कोटेदार से लेना होगा राशन

आजमगढ़ : बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के लाभार्थियों को नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत सूखा राशन (गेहूँ, चावल, दाल) का वितरण राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की स्वयं सहायता समूह द्वारा सम्बन्धित कोटेदार से प्राप्त कर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को उपलब्ध कराया जायेगा। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा लाभार्थियों को डोर-टू-डोर वितरण किया जाना है। जिसके दृष्टिगत मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला द्वारा बाल विकास परियोजना पल्हनी के ग्रामपंचायत जयरामपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर के आंगनबाड़ी केन्द्र से सूखा राशन लाभार्थियों को वितरण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। उन्होने बताया कि नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत सूखा राशन का वितरण लाभार्थी समूह 6 माह से 3 वर्ष, 3 वर्ष से 6 वर्ष, गर्भवती/धात्री माताओं एवं 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिकाओं तथा 6 माह से 6 वर्ष के अतिकुपोषित बच्चों को किया गया। देशी घी व स्किम्ड मिल्क पावडर का वितरण दीपावली के बाद किया जायेगा। इस अवसर पर 03 अतिकुपोषित बच्चांे, 06 माह से 03 वर्ष के 60 बच्चों को, 03 वर्ष से 06 वर्ष तक के 50 बच्चों को, 11 गर्भवती/धात्री माताओं को सूखा राशन वितरित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिकुपोषित बच्चों के पात्र परिवारों में राशन कार्ड, शौचालय, मनरेगा जॉब कार्ड व आवास की उपलब्धता सुनिश्चित करें। उन्होने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित करें कि कोटेदार सूखा राशन (गेहूँ/चावल) का उठान समय से करते हुए स्वयं सहायता समूह से समन्वय कर उन्हें उपलब्ध करा दें तथा स्वयं सहायता समूह समयान्तर्गत आंगनबाड़ी कार्यकत्री को उपलब्ध करा दें, जिससे कार्यकत्रियों द्वारा कोविड-19 के प्रोटोकाल का पालन करते हुए लाभार्थियों में डोर-टू-डोर वितरण किया जा सके। बाल विकास विभाग द्वारा लाभार्थियों के वितरण के नवीन मीनू का दीवार लेखन करायें। उन्होने बताया कि 6 माह से 3 वर्ष के लाभार्थी वर्ग के बच्चे को एक माह हेतु गेहुॅ 1.5 किग्रा व चावल 01 किग्रा0, दाल 750 ग्राम एवं 03 माह के लिए 450 ग्राम देसी घी व स्किम्ड मिल्क पाउडर 400 ग्राम, अतिकुपोषित बच्चे 6 माह से 6 वर्ष के लाभार्थी वर्ग के बच्चे को एक माह हेतु गेहुॅ 2.5 किग्रा व चावल 1.5 किग्रा0, दाल 500 ग्राम एवं 03 माह के लिए 900 ग्राम देसी घी व स्किम्ड मिल्क पाउडर 750 ग्राम, 3 वर्ष से 6 वर्ष के लाभार्थी वर्ग के बच्चे को एक माह हेतु गेहुॅ 1.5 किग्रा व चावल 01 किग्रा0 एवं 03 माह के लिए स्किम्ड मिल्क पाउडर 400 ग्राम, गर्भवती/धात्री माता लाभार्थी वर्ग को एक माह हेतु गेहुॅ 02 किग्रा व चावल 01 किग्रा0, दाल 750 ग्राम एवं 03 माह के लिए 450 ग्राम देसी घी व स्किम्ड मिल्क पाउडर 750 ग्राम एवं 11 से 14 वर्ष की स्कूल न जाने वाली किशोरी बालिका लाभार्थी वर्ग को एक माह हेतु गेहुॅ 02 किग्रा व चावल 01 किग्रा0, दाल 750 ग्राम एवं 03 माह के लिए 450 ग्राम देसी घी व स्किम्ड मिल्क पाउडर 750 ग्राम वितरित किया जायेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार मौर्या, उपायुक्त स्वतः रोजगार बीके मोहन, खण्ड विकास अधिकारी पल्हनी, बाल विकास परियोजना अधिकारी पल्हनी, एनआरएलएम के डिस्ट्रिक्ट मिशन मैनेजर, स्वयं सहायता समूह व समूह सखी, विद्यालय के अध्यापकगण, ग्रामप्रधान, ग्रामपंचायत सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री/सहायिका उपस्थित रहे।