आजमगढ़ :डॉ लालचंद क्षेत्र के लोगों के लिए वरदान साबित हो रहे हैं

आजमगढ़: कहा जाता है डॉक्टर भगवान का दूसरा रूप होते हैं इसी क्रम में अतरौलिया क्षेत्र के लोगों के लिए डॉ लालचंद वरदान साबित हो रहे हैं। कोरोना महामारी में अधिकांश डॉ खुद को सुरक्षित रखने के लिए मरीजों को देखना बंद कर देते हैं लेकिन वही डॉ लालचंद एक ऐसे डॉ हैं जो क्षेत्रीय जनता को असहाय नहीं छोड़ सकते हैं खास तौर पर जब डायरिया ने अतरौलिया बाजार इन अपना पैर फैलाना शुरू किया है। उनके पास बड़ी संख्या में मरीज उल्टी दस्त से ग्रसित आ रहे हैं और वे दिन रात उनकी सेवा कर रहे हैं जिनके पास रुपये हैं और जिनके पास रुपये नहीं हैं उनका सभी का इलाज वी निष्ठा पूर्वक कर रहे हैं । बाजार के लोग उन्हें नेक डॉ बता रहे हैं । डॉ लालचंद ने बताया कि गरीबों की सेवा करना ही डॉक्टर का धर्म है। किसी गरीब की उम्मीद नहीं टूटे इसी लिए वो दिनरात सेवा में लगे हुए हैं । और कोरोना से बचाव हेतु लोगों को प्रेरित करने का भी काम कर रहे हैं। उन्हें पूरी जानकारी भी दे रहे हैं।