आजमगढ़: मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर डीएम ने अधिकारियों की समीक्षा बैठक, मौके पर किया निरीक्षण, 10-12-2020को 1:45 बजे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे निर्माण की सीएम करेंगे समीक्षा

आजमगढ़: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वकांक्षी परियोजना गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे के निर्माण कार्य की समीक्षा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दिन में 1:45 बजे आजमगढ़ के बुढ़नपुर तहसील के मदियापार के समीप आएंगे। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ कई मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं। इसी को लेकर डीएम राजेश कुमार, सीडीओ आनंद कुमार शुक्ला, एडीएम वित्त राजस्व पी गुरुप्रसाद की मौजूदगी में संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें सड़क निर्माण से संबंधित अधिकारियों के साथ ही विद्युत सिंचाई समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। डीएम ने विभिन्न योजनाओं की बिंदुवार जानकारी ली और अधिकारियों को अपने-अपने विभाग के सभी डाटा व कार्यों की प्रगति का लेखा-जोखा पूर्ण कर लेने को कहा और इसकी जल्द से जल्द रिपोर्ट देने की भी बात कही। मौखिक रूप से भी उन्होंने कई अधिकारियों से जानकारी ली।
गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे का निर्माण फूलपुर के चकिया मुतल्लीपुर से तहसील बुढ़नपुर के ग्राम रिठिया तक हो रहा है। जिले के दो तहसील के 41 गांव की 243.7 636 हेक्टेयर से सड़क गुजर रही है। तहसील फूलपुर के दो और तहसील बुढ़नपुर के 39 गांव की जमीन में सड़क का निर्माण होना है। किसानों से कुल 228.3632 हेक्टेयर जमीन क्रय की जानी है। 45 हेक्टेयर जमीन क्रय की जानी शेष है। इसमें अब तक 182.2 हेक्टेयर जमीन खरीदी जा चुकी है और 15.55 हेक्टेयर जमीन शासकीय व ग्राम समाज की परियोजना में शामिल है जिसका पुनर ग्रहण का कार्य पूर्ण हो चुका है।