आजमगढ़ :अस्ताचल सूर्य को छठ व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ

आजमगढ़ : अतरौलिया, फूलपुर, बुढ़नपुर कप्तानगंज में अस्ताचल सूर्य को छठ व्रत वाली महिलाओं ने दीया अर्घ किसी ने पुत्र कामना को लेकर तो कोई समृद्धि और सुख को लेकर रखी थी व्रत छठ के महापर्व पर अतरौलिया नगर पंचायत सहित पूरे क्षेत्र में जलाशयों नदियों के घाटों पर बड़ी ही धूमधाम और उल्लास से मनाया गया अतरौलिया नगर पंचायत के पूर्व पोखरा पर सैकड़ों की संख्या में महिलाओं ने अस्ताचल में जाते सूर्य को सर्व मंगल की कामना लेकर दिया अर्घ सूर्य की छटा जैसे लालिमा को घेरे गिरने लगी सरोवर के घाटों पर लोगों की भीड़ बिक्री शुरू हो गई कमर भर पानी में खड़ी होकर सूर्य ध्यान कर रही थी शाम होते-होते जगमग रोशनी में पूरा घाट सज गया वहीं समाजसेवी संस्थाओं द्वारा घाट पर चाय आदि की व्यवस्था भी की गई थी डॉक्टर संग्राम सिंह यादव अतरौलिया चेयरमैन सुभाष चंद्र जायसवाल ब्लॉक प्रमुख चंद्रशेखर यादव ने अस्ताचल सूर्य को अर्घ तथा व्रत धारी महिलाओं को छठ पूजा की शुभकामनाएं दी । जनप्रतिनिधियों द्वारा भी घाट पर पहुंचकर अस्ताचल में सुर्य को अर्घ दिया। क्षेत्रीय विधायक डॉक्टर संग्राम यादव, चंद्रशेखर यादव, उप जिलाधिकारी बुढ़नपुर दिनेश मिश्रा, अपर जिला अधिकारी गुरु प्रसाद गुप्ता ,क्षेत्राधिकारी महेंद्र शुक्ला, प्रभारी निरीक्षक अतरौलिया दिनेश यादव, प्रमोद द्विवेदी ,राम सुंदर यादव , सचिन जायसवाल, चंद्रजीत यादव, समाजसेवी दिनेश मद्धेशिया, पूर्व चेयरमैन रामचन्द्र जायसवाल उपस्थित रहे।

अजय कुमार

जिला ब्यूरो चीफ

आजमगढ़