आजमगढ़। दीपावली से पूर्व आजमगढ़ नगर व अन्य इलाकों में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिसकर्मियों द्वारा सराफा कारोबारियों एवं अन्य कारोबारियों के साथ कोई भी घटना न होने पाए क्योंकि दीपावली पर्व के साथ साथ ही अन्य पर्व हैं इसलिये पुलिस अधीक्षक ने संदिग्ध की पहचान करने हेतु चेकिंग अभियान चलाया। पर्वों पर अक्सर लूटपाट की घटनाएं होती हैं इसलिए पुलिस पैनी नज़र रखेगी। सराफा बाजार के आसपास खड़े लोगों से पूंछतांछ भी की गई और उनका नाम पता और मोबाइल नंबर भी नोट किये। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने पुलिस अधिकारियों के साथ चेकिंग अभियान चलाया। कारोबारियों की सहूलियत हेतु उन्हें बताया कि कोई भी संदिग्ध परिस्थितियों में 112 डायल करे और हो सके तो एक दो पुलिसकर्मियों के नम्बर भी अपने पास रखें। जिससे कि तत्काल प्रभाव से मदद मिल सके। अपनी दुकानों में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरों को भी लगवा लें अगर लगे हैं तो सही न होने पर सही करवा लें । जिससे कि किसी भी घटना में मदद मिल सके। पुलिस अधीक्षक ने जनपद में करीब 300 सराफा दुकानों पर चेकिंग की और 136 वाहनों का चालान और 8 वाहन सीज किये। इस दौरान उन्होंने बताया कि यदि किसी व्यापारी को अपने आसपास गश्त की आवश्यकता होती है तो वो अपने नजदीकी थाने में या 112 पर सूचना देकर अपना नाम पता और मोबाइल नंबर नोट करवा दें।