आजमगढ़: एक क्लिक में अपने खाते के ओटीएस की जानकारी लें

आजमगढ़।।बिजली विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना के बारे में जानकारी के लिए अलग पोर्टल जारी किया है। इसके जरिए उपभोक्ता पता लगा सकते हैं कि वे योजना का लाभ ले पाएंगे या नहीं। वहीं पंजीकरण करा सकते हैं और बिल का भुगतान भी कर सकते हैं। बकाएदारों से विद्युत बिलों की वसूली के लिए एकमुश्त समाधान योजना शुरू की गई है, जो 30 नवंबर तक चलेगी। इसमें घरेलू, वाणिज्यिक, नलकूप के विद्युत उपभोक्ताओं को एक बार में बिल का भुगतान करने पर सरचार्ज में शतप्रतिशत छूट मिलेगी। योजना के बारे में पता लगाने के लिए उपभोक्ताओं की भीड़ विद्युत विभाग के दफ्तरों में उमड़ रही है। मगर इसका पता ओटीएस डाट यूपीपीसीएल आनलाइन डाट काम नामक से पोर्टल से लगाया जा सकता है। इससे यह भी पता चल जाएगा कि योजना के तहत कितनी छूट मिलेगी। जानकारी होने के बाद विद्युत कार्यालय, कलेक्शन सेंटर, जनसुविधा केंद्र या विद्युत सखी माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा।विद्युत सखी भी कर सकेंगी भुगता
आजमगढ़। ओटीएस योजना में विद्युत बिलों का भुगतान स्वयं सहायता समूह द्वारा भी किया जा सकता है। विद्युत सखी को वॉलेट सिस्टम पर उपभो का खाता संख्या अंकित कर पूर्ण बिल धनराशि में से ओटीएस योजना के अंतर्गत छूट की धनराशि घटाकर ही भुगतान के लिए देय धनराशि प्राप्त हो जाएगी। जिसका भुगतान सखी द्वारा सीधे किया जा सकता है।
विभाग की बेवसाइट पर जाकर ओटीएस योजना के तहत मिलने वाले लाभ का पूरा विवरण आसानी से देख सकते हैं और आनलाइन भुगतान कर सकते हैं। विद्युत उपभोक्ता ओटीएस योजना का लाभ उठाकर अधिभार में नियमानुसार छूट पा सकते हैं।