आजमगढ़ । कप्तानगंज कस्बा के व्यापार मंडल अध्यक्ष के साथ भाजपा नेता रहे राजेश कुमार गुप्त ने अपने मकान के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली । मौत की खबर से कस्बे में शोक की लहर दौड़ गई । उनके मौत की सूचना मिलते ही जिले के तमाम भाजपा नेताओं एवं पदाधिकारियो का उनके आवास पर सुबह से ही पहुँच गए। लोगों ने शोकाकुल परिवार वालों को ढांढस बंधाया । कप्तानगंज कस्बा निवासी व्यवसायी 45 वर्षीय राजेश कुमार गुप्त पुत्र स्व. बैजनाथ गुप्त की अपने आवास में ही रेडिमेड कपड़ा व जनरल स्टोर की दुकान है। परिजनों के मुताबिक रोजाना की भांति बुधवार की रात को वे परिवार के लोगों के साथ मकान के दोमंजिला पर सोए हुए थे । रात में ही वे सोने के लिए नीचे वाले हाल में आ गए। परिजनों ने समझा कि गर्मी के चलते मकान के नीचे स्थित हाल में सोने के लिए चले गए होंगे । गुरुवार की सुबह राजेश की पत्नी प्रमिला ने अपने पुत्र को उन्हें जगाने के लिए भेजा । पुत्र ने जब नीचे हाल में आकर दरवाज़ा खोला तो वे दिखाई नहीं दिये। पुत्र ने सोचा कि पिताजी बाथरूम में होगें, लेकिन जब वह देर तक नहीं आए तो मकान के दूसरे हाल में पर्दा के सहारे पंखे से पिता का शव लटका देख सन्न रह गया। पुत्र के शोर मचाने पर परिवार के लोग भी आ गए। आत्महत्या की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी का कहना है कि राजेश काफी दिनों से तनावग्रस्त रहते थे ।
पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया । मृत राजेश पांच भाई दो बहनों में तीसरे नंबर पर थे । उनके दो पुत्र व एक पुत्री हैं । घर पर सांत्वना देने के लिए पहुंचे भाजपा नेताओं में श्रीकृष्ण पाल सिंह, रामपाल सिंह जिला मंत्री, हरिवंश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष, हरेंद्र सिंह, मनोज कुमार , अखिलेश , एकलव्य , अवधेश गुप्त, आशीष उपाध्याय समेत कई नेता व कार्यकर्ता सम्मलित थे ।